छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में एक जनवरी तक वर्षांत का अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि अवकाश के दौरान भी परीक्षा विभाग और नामांकन सेल में पेंडिंग कार्यों का निबटारा किया जा रहा है. छात्र कल्याण विभाग द्वारा भी वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकित छात्रों के वर्ग संचालन का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. चुकीं वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया 20 दिसंबर को ही पूरी हो चुकी है. वर्षांत के अवकाश के पूर्व ही नामांकित छात्रों के लिए इंडक्शन सत्र का आयोजन किया जाना था. लेकिन किसी कारण इसका आयोजन नहीं हो सका. अब विश्वविद्यालय वर्षांत का अवकाश समाप्त होने के तुरंत बाद इंडक्शन सत्र आयोजित करेगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. वोकेशनल कोर्स के निदेशक प्रो अजीत कुमार तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय खुलते ही पांच जनवरी के पहले इंडक्शन सत्र होगा. विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में इंडक्शन सत्र आयोजित कराया जायेगा. सभी कॉलेजों को पूर्व में इसकी जानकारी दी गयी है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई इंडक्शन सत्र को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में दाखिला हुआ है. विश्वविद्यालय के कुछ प्रमुख पीजी विभागों के साथ सर्टिफिकेट कोर्स को भी जोड़ा गया है. उधर परीक्षा विभाग में भी जनवरी माह में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की आयोजन की तैयारी की जा रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह से पीजी थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होनी है. विश्वविद्यालय खुलते ही इन दोनों सत्रों की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. वहीं स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-27 की वायवा तथा इंटरनल परीक्षा के आयोजन का निर्देश भी दिया गया है. नौ जनवरी तक वायवा व इंटरनल परीक्षा पूरी कर लेनी है. जिसके बाद मुख्य परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है