Chapra News : सड़क हादसे में घायल अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

Chapra News : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिचली पधार के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक घायल अधेड़ व्यक्ति की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. उक्त अधेड़ व्यक्ति खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद सुलतान बताए जाते है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 9:26 PM
an image

नगरा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिचली पधार के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक घायल अधेड़ व्यक्ति की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. उक्त अधेड़ व्यक्ति खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद सुलतान बताए जाते है. प्राप्त जानकारी अनुसार पांच जनवरी को ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर हुई थी. उसी समय सड़क से अपने साइकिल से छपरा के तरफ जा रहे अधेड़ व्यक्ति को स्कॉर्पियो ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग व परिजन के सहयोग से इलाज के लिए आनन फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को चिंता जनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना में रेफर कर दिया. जहां एक सप्ताह बाद शनिवार की मध्य रात्रि इलाज के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

40 लीटर देसी शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

एकमा.

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एकमा थाने की पुलिस ने गंजपर गांव के निवासी व नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र के वार्ड 17 के नगर पार्षद अंशु देवी के घर पर छापेमारी कर 40 लीटर देसी शराब बरामद किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नगर पार्षद के पति सह प्रतिनिधि अमित कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस ने आवश्यक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार नगर पार्षद प्रतिनिधि शराब के धंधेबाज अमित कुमार चौधरी को जेल भेज दिया. वहीं दूसरी ओर एकमा थाने की पुलिस ने मारपीट मामले के फरार आरोपित नरहनी गांव निवासी शशि कुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version