22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : रेलवे जंक्शन के पास निर्धारित स्टैंड में वाहन लगाने का निर्देश जारी

Chhapra News : छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया व पूरे परिसर में इधर-उधर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार ने कार्रवाई का निर्देश दिया है.

छपरा. छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया व पूरे परिसर में इधर-उधर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही रेलवे परिसर में अनधिकृत रूप से वाहन खड़े वाहनों को पार्किंग में लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि सभी तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें अन्यथा ठेकेदार व उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

सोमवार को सर्कुलेटिंग में खड़े वाहनों को आधे घंटे के अंदर खाली करने का निर्देश दिया. जिसके बाद महज 20 मिनट में ही स्टैंड संचालक के द्वारा परिसर को खाली कराकर वाहन को पार्किंग में खड़ा कर दिया गया. विदित हो की आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह पर कार्रवाई के बाद आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी ऐसा कोई काम नहीं करना चाह रहे हैं. जिनसे कि उन पर भी गाज गिरे. जानकारी के अनुसार पूर्व प्रभारी पर अपने भाई के साथ मिलकर स्टैंड ठेकेदार को किराये के तौर पर लेकर चलवाने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद आरपीएफ के आइजी ने संज्ञान लेते हुए जांच कराने का निर्देश दिया था. पार्किंग बनने के बाद भी स्टैंड संचालक के द्वारा पिछले दो सालो से परिसर में इधर-उधर वाहन खड़े करा कर रुपये वसूले जाते रहे हैं. हालांकि इस पर दो सालो में ना तो डीसीआइ ना ही स्टेशन अधीक्षक की ही नजर पड़ी. अगर प्रभारी पर गाज नहीं गिरती तो शायद यह बात भी सामने नहीं आती.

त्योहार को लेकर जंक्शन पर उमड रही है भीड़ , टेंपो चालक परेशान

दीपावली तथा महापर्व छठ को लेकर जंक्शन पर अब यात्रियों की भी भीड़ उमड़ रही है. इसी क्रम में अब सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर टेंपो चालकों को परिसर में गाड़ी खड़ा नहीं करने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद से टेम्पू व टोटो चालकों में काफी मायूसी देखी जा रही है. सभी चालक यात्री की प्रतीक्षा में अपने वाहन पार्किंग में खड़े कर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों से बात करते नजर आये. उन लोगों का कहना था कि त्योहार बीत जाने के बाद अगर कार्रवाई होती तो शायद हम लोग भी परिवार के साथ त्योहार खुशी पूर्वक मना लेते हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें