15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : आज से इंटर की सेंटअप परीक्षा

Chhapra News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के आदेश पर सारण के लगभग 450 इंटरमीडिएट स्कूल और कॉलेजो में आज से सेंटअप की परीक्षा शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा में 61,686 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

छपरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के आदेश पर सारण के लगभग 450 इंटरमीडिएट स्कूल और कॉलेजो में आज से सेंटअप की परीक्षा शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा में 61,686 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने मुकम्मल तैयारी करनी है. स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दी है. 2025 की इंटर की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सेंटअप परीक्षा जिले के 450 इंटर स्कूलों और कॉलेज में 11 नवंबर से होगी. यह परीक्षा 18 नवंबर तक चलेगी. प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 19 से 21 नवंबर तक होगा. परीक्षा की विभागीय तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार इस परीक्षा में फेल या शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थी बिहार बोर्ड की इंटर की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. यानी इस बार किसी तरह के रियायत नहीं दी जायेगी. परीक्षार्थियों को हर हाल में सेंटर परीक्षा में शामिल होना होगा. कोई बहाना बाजी नहीं चलेगी. बहाना बाजी महंगी पड़ सकती है.

परीक्षार्थियों की संख्या एक नजर में

इस परीक्षा में जिले के 450 इंटर स्कूलों कॉलेजों के करीब 61,686 विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें पुरुष परीक्षार्थी 31,121 और महिला परीक्षार्थी 30,565 शामिल होंगी. सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होने पर विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा. जानकारी हो कर मुख्य परीक्षा के लिए सेंटर तय कर दिए गए हैं. 2025 में होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं 32 महिला परीक्षार्थियों के लिए और 38 पुरुष परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

स्कूल प्रशासन उत्तर पुस्तिका की जांच रिपोर्ट को भेजेगा बिहार बोर्ड के पास

परीक्षा समिति के निर्देशों के अनुसार स्कूल प्रशासन उत्तर पुस्तिका की जांच रिपोर्ट बिहार बोर्ड को भेजेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर स्कूलों के प्राचार्य को 30 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच सेंटअप परीक्षा का प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा दिया था, इसी प्रश्नपत्र व कॉपियों से स्कूलों में सेंट अप परीक्षा ली जाएगी. प्रश्न पत्र की सुरक्षा की जिम्मेवारी स्कूल प्रधान की थी. सेंटअप परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन इंटर स्कूलों के शिक्षक करेंगे.

होम सेंटर पर होगी प्रायोगिक परीक्षा : लिखित की तरह प्रायोगिक परीक्षा भी इंटर स्कूलों में होम सेंटर पर होगी. मुख्य परीक्षा में वैसे छात्र-छात्राएं भाग नहीं लेंगे, जो सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होंगे या फिर सेंटअप परीक्षा में फेल हो जाएंगे. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बताते हैं इस बार इंटर की मुख्य परीक्षा में लगभग 62000 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है.

जारी प्रोग्राम के अनुसार परीक्षा का शेड्यूल

जारी प्रोग्राम के अनुसार 11 नवंबर को प्रथम पाली में फिजिक्स, फिलोसोफी, उद्यमिता, फाउंडेशन कोर्स व दूसरी पाली में केमिस्ट्री, एकाउंटेंसी, पॉलिटिकल साइंस,इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर वन की परीक्षा होगी. 12 को पहली पाली में गणित,इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर टू व दूसरी पाली में बायोलॉजी, भूगोल, बिजनेस स्टडीज, 13 को पहली पाली में इंग्लिश व दूसरी पाली में हिंदी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, 14 को पहली पाली में सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड वैलनेस, टेलीकॉम, कम्प्यूटर साइंस, योगा आदि एवं दूसरी पाली में हिंदी, उर्दू,मैथिली आदि, वोकेशनल का फिजिक्स, केमिस्ट्री आदि 15 को पहली पाली में कृषि विज्ञान व अर्थशास्त्र एवं दूसरी पाली में साइकोलॉजी, 16 को पहली पाली में सोशियोलॉजी व दूसरी में म्यूजिक और 18 को पहली पाली में हिस्ट्री व दूसरी पाली में होम साइंस की परीक्षा होगी.

परीक्षा को लेकर स्कूलों को निर्देश दिये गये हैं

परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दे दिये गये हैं. सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले या फेल होने वाले मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. कदाचार या नकल की सूचना मिलने पर संबंधित स्कूल के प्राचार्य पर कार्रवाई होगी.

विद्यानंद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें