22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

Chhapra News : सारण के इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षार्थियों को एक और अवसर देते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.

छपरा. सारण के इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षार्थियों को एक और अवसर देते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. इंटर व मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थी अब 25 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर तक थी, जिसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया है. इसके साथ ही जो छात्र रजिस्ट्रेशन से वंचित हैं वे भी 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

छात्रहित में बढ़ायी गयी है परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि

जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा छात्रहित में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी गयी है. इसके बाद फॉर्म भरने का मौका नहीं मिलेगा. छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 25 नवंबर तक भर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक और मौका

इंटर व मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन का भी एक और मौका दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि फॉर्म भरने के साथ-साथ इंटर व मैट्रिक परीक्षार्थी जो रजिस्ट्रेशन से वंचित हैं, वो अब 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. परीक्षा समिति ने कहा कि सत्र 2023-25 के विद्यार्थी, यानी 2025 वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी का अगर किसी कारण से अब तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है तो वे 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा कर 25 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर थी, जिसे छात्रहित में बढ़ाकर विलंब शुल्क के साथ 23 नवंबर तक कर दिया गया है. अगर कोई परेशानी हो तो इंटर के विद्यार्थी बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर फोन कर सकते हैं. वहीं, मैट्रिक के विद्यार्थी 0612-2232074 पर फोन कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन कार्ड 21 तक करें अपलोड

समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को हस्ताक्षर युक्त रजिस्ट्रेशन कार्ड अपलोड करने की तिथि बढ़ा दी है. परीक्षा समिति ने कहा है कि वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए पंजीकृत विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर हस्ताक्षर कर 19 से 21 नवंबर तक अपलोड कर सकते हैं. 21 नवंबर तक विद्यार्थी माता-पिता व अभिभावक के हस्ताक्षरित घोषणा युक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना है, नहीं तो परीक्षा में शामिल होने के वंचित कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें