सारण में पांचवें दिन इंटरनेट सेवा बहाल
सारण जिले में पांच दिनों से बंद इंटरनेट सेवा शनिवार की रात साढ़े आठ बजे से बहाल कर दी गयी. यह सेवा बंद रहने से जनजीवन थम-सा गया था, वहीं हर उम्र के लोग परेशान नजर आ रहे थे.
सारण जिले में पांच दिनों से बंद इंटरनेट सेवा शनिवार की रात साढ़े आठ बजे से बहाल कर दी गयी. यह सेवा बंद रहने से जनजीवन थम-सा गया था, वहीं हर उम्र के लोग परेशान नजर आ रहे थे. दुकानदारों का कहना है कि इंटरनेट की उपलब्धता नहीं होने से 30 से 40 प्रतिशत तक बिक्री प्रभावित हुई है, वहीं ग्राहकों द्वारा इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद राशि का भुगतान करने का आश्वासन देने के बाद सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का भी टेंशन बढ़ गया था, तो दर्जन भर से अधिक लाइब्रेरी शोपीस बन गये थे. लाइब्रेरी में इंटरनेट उपलब्ध नहीं होने से विद्यार्थी नहीं पहुंच पा रहे थे. ऑनलाइन पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गयी थी. ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई करने वाले बच्चे भी इंटरनेट सेवा के बहाल होने का इंतजार कर रहे थे. नेट नहीं होने से ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ा कारोबार भी ठप हो गया था, तो साइबर कैफे भी बंद थे. इंटरनेट सेवा बंद होने से युवा वर्गों को सबसे ज्यादा बेचैन देखा जा रहा था. क्रिकेट के शौकीन आइपीएल नहीं देख पा रहे थे, तो युवा वर्ग एप डाउनलोड और अन्य जरूरी कार्य नहीं कर पा रहे थे. उधर इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं होने से सैकड़ों युवाओं को दिघवारा के बसंतपुर से लेकर रामदासचक तक गंगा किनारे पटना जिले का नेटवर्क ढूंढ़ते देखा जा रहा था. कामकाजी लोगों को भी अपने जरूरी कार्यों के निबटारे के लिए भी गंगा किनारे चक्कर लगाते देखा गया. बता दें कि छपरा में चुनावी हिंसा के बाद प्रशासन द्वारा 21 से 23 मई तक 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी, जिसे बाद में बढ़ा कर 25 मई की सुबह तक और फिर इसे बढ़ा कर शनिवार की रात 8 बजे तक किया गया था. जिले में स्थिति सामान्य होते ही इंटरनेट सेवा बहाल कर दिये जाने से सभी वर्ग के लोगों ने राहत की सांस ली है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है