छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रम व रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के दीक्षारम्भ के लिए एक कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित सीनेट हॉल में आयोजित किया गया. इस मौके पर स्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लाभ सहित अन्य बातों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने अपने मोटिवेशनल स्पीच से छात्र-छात्राओं का उत्सावर्धन किया. उन्होंने बताया कि इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के इंटर्नशिप के लिए व्यवस्था विश्वविद्यालय स्तर पर भी की गयी है. पटना स्थित एनआइआइ एफटी में निःशुल्क इंटर्नशिप करायी जायेगी. वहां के गेस्ट हाउस में इंटर्नशिप कर रहे छात्र-छात्राओं के निःशुल्क रहने की व्यवस्था करायी जायेगी. इसे लेकर वहां के निदेशक से बात की जा चुकी है. ऐसे ही फूड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों की इंटर्नशिप पूसा स्थित राजेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में करायी जायेगी. कर्मकांड के विद्यार्थियों के लिए प्रयागराज महाकुंभ में रहने, खाने एवं दीक्षित करने की व्यवस्था करायी गयी है. वहीं कुछ कोर्सेज के विद्यार्थियों का इंटर्नशिप लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियारा में करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में ज्ञान और अभ्यास की काफी आवश्यकता होती है.
सर्टिफिकेट कोर्स में दो सौ घंटे की होगी पढ़ाई
कार्यक्रम समन्वयक प्रो अजित तिवारी ने पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि हमारे कुलपति के दूरदर्शी सोच के कारण यह सब संभव हो सका है. उन्हीं के कारण इन कोर्सेज को मान्यता मिल सकी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इन पाठ्यक्रमों के लिए योग्य और अनुभवी प्राध्यापकों और प्रशिक्षकों द्वारा पठन-पाठन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स 20 क्रेडिट प्वायंट के हैं और कुल 200 घंटों की पढ़ाई होगी. समारोह को डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह, रिसर्च एंड डेवेलपमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो रविंद्र सिंह, रजिस्ट्रार प्रो नारायण दास आदि ने संबोधित किया.इन प्रमुख विषयों में हुआ है नामांकन
विदित हो कि सर्टिफिकेट कोर्सेज में टैली, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, योगा, ह्यूमन राइट, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी, इंडियन नॉलेज सिस्टम तथा सर्टिफिकेट इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं. वहीं यूजी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई जेपीयू अंतर्गत कॉलेजों में होगी. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन, बैचलर ऑफ इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज, बैचलर इन एनवायरमेंटल साइंस सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है