Chhapra News : अंतरराज्यीय अपराधी देसी पिस्टल, कारतूस व चाकू के साथ गिराफ्तार

Chhapra News : अपराध करने की तैयारी तथा बिहार तथा उत्तर प्रदेश के कई गम्भीर कांडो के नामजद अपराधी को देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस व चाकू के साथ मांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:06 PM

मांझी. अपराध करने की तैयारी तथा बिहार तथा उत्तर प्रदेश के कई गम्भीर कांडो के नामजद अपराधी को देशी पिस्टल,जिंदा कारतूस व चाकू के साथ मांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अपराधी मांझी थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ गांव निवासी कृष्णा यादव का पुत्र प्रेम यादव उर्फ विकास यादव बताया जाता है. थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि सरकारी मोबाइल पर व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला. वीडियो में कई कांडो का वंचित अभियुक्त नाव पर बैठ कर देशी कट्टा लोड अनलोड कर रहा है. इसी बीच सूचना मिला कि फुलवरिया गांव स्थित राम जानकी मठ के पास बगीचा में अपने हाथ मे देशी के कट्टा लेकर अपराध करने की फिराक में हैं. सूचना पर उक्त रामजानकी मठ के पास घेराबंदी कर छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान अंतरराज्यीय अपराधी को देशी पिस्टल के दो जिंदा कारतूस तथा चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अपराधी के नाव पर बैठकर देशी बन्दूक को लोड तथा अनलोड हथियार के सम्बंध में पूछताछ किया गया.पूछताछ के बाद उसने बताये हुए जगहों पर छापेमारी किया गया.लेकिन नाव पर लोड अनलोड करने वाला देशी कट्टा बरामद नही हो सका.इस मामले में थानाध्यक्ष के लिखित बयान पर एक अलग प्राथमिकी दर्ज किया गया. छापेमारी दल में पुअनि विपुल कुमार नसीम खा के अलावे जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे.गिरफ्तार अपराधी पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाया जाएगा.

गिरफ्तार अभियुक्त का बिहार तथा उत्तर प्रदेश के थानों में दर्ज है प्राथमिकी

हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी पर बिहार के सारण जिले के मांझी थाना में आधा दर्जन से अधिक गम्भीर मामले दर्ज है.उस पर उतर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना में भी आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है.मांझी पुलिस तथा बलिया के बैरिया थानों में मिलाकर अब तक पन्द्रह आपराधिक मामले दर्ज है.पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास पता कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version