एकमा. एकमा प्रखंड क्षेत्र के छित्रवलिया बाजार के समीप एक बगीचे में देसी कट्टा के साथ बर्थडे मनाना व मस्ती करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने देसी कट्टा से बर्थडे केक काटने वाले युवक समेत मौके से उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को छित्रवलिया बाजार के बगल में स्थित एक बगीचे में कुछ युवक बर्थडे पार्टी मनाने के लिए जुटे थे. बर्थडे पार्टी को यूनिक बनाने के लिए देसी कट्टा से केक काटा जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते हीं एकमा पुलिस ने बगीचे में छापेमारी कर दी और केक काटने वाले युवक समेत एक अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एकमा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक उदय कुमार को गुप्त सूचना मिली की कुछ युवक छित्रवलिया बाजार के समीप एक बगीचा में इक्कठा होकर बर्थडे पार्टी कर रहें है. उनके पास देसी कट्टा भी है. जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी कर दी. इस दौरान दो युवकों को एक देसी कट्टा व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गय. जबकि बाकी युवक फरार हो गए. गिरफ्तार युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर पंचायत के लहमारी गांव के सनौवर अंसारी का पुत्र निषाद अंसारी तथा नसीब मियां का पुत्र मुन्ना अंसारी बताए जाते हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
अवैध बालू कारोबार में शामिल पासर गिरफ्तार कार और ट्रक जब्त
नयागांव. सारण के खान निरीक्षक अंजनी कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से अवैध बालू कारोबार में संलिप्त एक पासर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान एक हुंडई ग्रैंड कार और 16 चक्का ट्रक को भी जब्त किया गया है. इस संबंध में खान निरीक्षक अंजनी कुमार के बयान पर नयागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खान निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम के साथ जब वे नयागांव के एलसीटी घाट पर छापेमारी करने पहुंचे, तो एक व्यक्ति कार में सवार होकर भागने लगा. पुलिस ने तत्काल उसका पीछा किया, लेकिन वह बरियार चक नदी घाट पर कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें पिछली सीट के पीछे से तीन बालू के चालान बरामद हुए. भागने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है और टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर शेख डूंमरी के निवासी अजय यादव, पिता राज किशोर राय, को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा इस अवैध कारोबार में शामिल जैतीया के संतोष कुमार, रहीमपुर के मिथिलेश यादव, हाजीपुर सदर थाना के राहुल यादव और विकास राय के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और मामले की जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है