टेसुआर गांव में बंद घर का ताला तोड़ कर नकद समेत 10 लाख की चोरी
स्थानीय थाना क्षेत्र के टेसुआर गांव में तीन दिनों पूर्व एक बंद घर से ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब दस लाख के सामनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने सोने का कंगन व चेन,कान की बाली,टीवी,पीतल व चांदी के बर्तन, तीन घड़ी व पचास हजार रूपये नकद समेत लगभग दस लाख रूपये की चोरी की है.
रसूलपुर(एकमा). स्थानीय थाना क्षेत्र के टेसुआर गांव में तीन दिनों पूर्व एक बंद घर से ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब दस लाख के सामनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने सोने का कंगन व चेन,कान की बाली,टीवी,पीतल व चांदी के बर्तन, तीन घड़ी व पचास हजार रूपये नकद समेत लगभग दस लाख रूपये की चोरी की है. फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कई पहलुओं पर जांच में जुटी है. पीड़िता पुष्पा देबी पति रामबाबु सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वो अपने पति के साथ रेहान में रहती है घर में ताला बंद रहता है. गांव की एक लड़की बगीचे में रोज पानी देने आती है. ताला टूटने की खबर उसकी मां से मिलने पर मैं अपने पति के साथ जब घर पहुंची तो देखी की अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर सारे कीमती सामान चोरी कर ली गयी है. उधर ग्रामीणों की मानें तो घटना को अंजाम देने के दौरान चोरों ने फ्रीज में रखे खजूर व ग्लुकोन-डी का भी इस्तेमाल किया है और घर के पीछे से बांस के सहारे उतर कर भाग निकले हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. मुख्य दरवाजे का ताला पहले से खुला था. आलमीरे से बैंक के लॉकर की चाभीयां मिली है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है