मॉर्निंग वॉक पर निकले आइटीआइ संचालक की गोली मारकर हत्या

शहर के भगवान बाजार थाना से महज 150 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की सुबह गणपति आइटीआइ संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृत ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ टिंकू भगवान बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू मोड़ के निवासी थे.इस मामले में भगवान बाजार थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:08 PM

छपरा. शहर के भगवान बाजार थाना से महज 150 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की सुबह गणपति आइटीआइ संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृत ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ टिंकू भगवान बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू मोड़ के निवासी थे.इस मामले में भगवान बाजार थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी ओमप्रकाश श्रीवास्तव मॉर्निंग वॉक कर अपने घर आ रहे थे, तभी घर से कुछ ही दूरी पर घात लगाये अपराधियों ने उनको पीछे से गोली मार दी, जो बांयी तरफ पीठ और सीने के बीच में जाकर फंस गयी. इससे वह वहीं पर गिर गये. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. हालांकि, कोई भी उन्हें वहां से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लाने को तैयार नहीं था. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस को भी थाने से घटनास्थल पर पहुंचने में आधा घंटा का समय लग गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जिस समय यह घटना हुई उस समय संचालक की पत्नी अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी में जुटी थी. गोली चलने की आवाज सुनकर उन्हें लगा कि घर के समीप का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. अपराधियों को मॉर्निंग वॉक की पहले से थी जानकारी : अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देने से पहले पूरी तरह से घर के इर्द-गिर्द रेकी की थी. वहीं उन्हें यह भी मालूम था कि प्रतिदिन वह मॉर्निंग वॉक करते हैं. वहीं, आइटीआइ संचालक को एक ही गोली मारी गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. इससे माना जा रहा है कि गोली मारने वाला अपराधी पेशेवर था. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version