मतदाता जागरूकता को लेकर डीएम एसपी के नेतृत्व में निकाली गयी रैली

रैली में एनसीसी, स्काउट एवं गाइडी, रोटरी, लायंस क्लब, रोटी बैंक, विभिन्न कोचिंग संस्थान, विद्यालय एवं कॉलेज के प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:03 PM

छपरा (सदर). आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ले स्वीप कोषांग के माध्यम से बुधवार को जिला मुख्यालय में साइकिल रैली के अलावें विभिन्न स्थानों जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के नेतृत्व में छपरा वासियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस रैली में समाज के विभिन्न एवं वर्गों एवं संस्थाओं के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मतदाता जागरूता साइकिल रैली राजेंद्र स्टेडियम छपरा से प्रारंभ होकर थाना चौक, साहेबगंज, प्रधान डाकघर, मौना चौक, सांढ़ा, ढ़ाला, प्रभुनाथ नगर, शक्ति नगर, आरओबी, कचहरी स्टेशन, जोगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, राजेंद्र सारोवर, गोपेश्वर नगर, सदर एसडीओ आवास होते हुए पुन: राजेंद्र स्टेडियम में समाप्त हुई. साइकिल रैली को डीडीसी प्रियंका रानी ने झंडी दिखाइ. इस रैली में एनसीसी, स्काउट एवं गाइडी, रोटरी, लायंस क्लब, रोटी बैंक, विभिन्न कोचिंग संस्थान, विद्यालय एवं कॉलेज के प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रैली में शामिल लोग मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन की तख्तियों तथा मतदाता जागरूकता के माध्यम से छपरा एवं संपूर्ण जिला वासियों को बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करते दिखे. इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमित कुमार, एडीएम शंभू शरण पांडेय, एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.

सोनपुर डायट में चलाया गया मतदाताप जागरूकता कार्यक्रम

आयोग के निर्देश के आलोक में सोनपुर स्थित डायट परिसर में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत मतदाता शपथ पत्र के साथ किया गया. इस दौरान मतदाताओं से 20 मई को बुथ पर जाने तथा वोट डाले जाने के संकल्प को दुहराया गया. इस दौरान बच्चों द्वारा मनमोह अंदाज में 20 मई वोट व्हाटसएप ग्रुप बनाकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक चित्रकारी बनाने के साथ-साथ आओ सारण मतदान करें के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समाप्त हुआ. इस अवसर पर डायट के प्रिसिपल अभय सिंह, सभी शिक्षकगण, सोनपुर सीडीपीओ, प्रखंड समन्वयक एवं महिला पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version