10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीयू का खेल कैलेंडर जारी, सितंबर से होंगी प्रतियोगिताएं

सत्र 2024-25 के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय का खेल कैलेंडर जारी कर दिया गया है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर क्रीड़ा निदेशक डॉ राजेश नायक द्वारा जारी किये गये कैलेंडर के अनुसार विभिन्न स्पर्द्धाओं में अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता भी होगी.

छपरा. सत्र 2024-25 के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय का खेल कैलेंडर जारी कर दिया गया है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर क्रीड़ा निदेशक डॉ राजेश नायक द्वारा जारी किये गये कैलेंडर के अनुसार विभिन्न स्पर्द्धाओं में अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता भी होगी. अलग-अलग महाविद्यालयों में आयोजन का शेड्यूल भी तय कर लिया गया है. महिला एवं पुरुष वर्ग की अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता तीन से पांच सितंबर तक राजेंद्र कॉलेज, छपरा में आयोजित की जायेगी. वहीं महिला व पुरूष वर्ग में अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता छह एवं सात सितंबर को गंगा सिंह महाविद्यालय में आयोजित होगी. अंतर महाविद्यालय पुरूष खो-खो प्रतियोगिता 12 एवं 13 सितंबर को जगलाल चौधरी कॉलेज, छपरा तथा अंतर महाविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता 13 एवं 14 सितंबर को जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में आयोजित की जायेगी. अन्तरमहाविद्यालय महिला एवं पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर तक जगदम कॉलेज, छपरा, अंतर महाविद्यालय महिला एवं पुरूष वॉलीबॉल प्रतियोगिता 19 से 21 सितंबर तक रामजयपाल कॉलेज, छपरा तथा अंतर महाविद्यालय पुरुष व महिला एथलेटिक्स ट्रैक की स्पर्द्धाएं 23 एवं 24 सितंबर, 2024 को डीएवी कॉलेज, सीवान में आयोजित की जाएंगी।एथलेटिक्स की फील्ड स्पर्द्धाएं 25 एवं 26 सितंबर, 2024 को राजेंद्र कॉलेज, छपरा में होगी. अंतर महाविद्यालय पुरूष व महिला योग प्रतियोगिता 10 अक्तूबर को पीसी विज्ञान कॉलेज, छपरा तथा महिला व पुरूष वर्ग की अंतर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 30 सितंबर को राजेंद्र कॉलेज, छपरा में आयोजित की जायेगी. पुरुष व महिला वर्ग की बॉक्सिंग एवं किक बॉक्सिंग की प्रतियोगिताएं 27 एवं 28 सितंबर को यदुनंदन महाविद्यालय, दिघवारा में आयोजित होगी. अंतर महाविद्यालय पुरुष व महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता चार से सात अक्तूबर तक कमला राय कॉलेज, गोपालगंज में तथा पुरुष व महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता तीन अक्तूबर को नंदलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर, सारण में आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें