24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीयू. कैंपस और कॉलेजों के पुस्तकालय होंगी हाइटेक, छात्रों को इ-लर्निंग के माध्यम से मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

छात्रों को सुविधा सम्पन्न इ-लाइब्रेरी के माध्यम से विभिन्न विषयों के अध्ययन में सहूलियत होगी साथ ही शोध छात्रों को भी इसका विशेष फायदा मिलेगा.

छपरा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयप्रकाश विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी तथा विभिन्न कॉलेजों की लाइब्रेरी में इ-लर्निंग की व्यवस्थाओं को सुदृढ किया जायेगा. उच्च शिक्षा में छात्रों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु जेपीयू द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. कुलपति प्रो प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने विवि के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कैंपस में डिजिटल एजुकेशन के अंतर्गत इ-लर्निंग की सुविधा को बेहतर बनाये जाने की बात कही है. छात्रों को सुविधा सम्पन्न इ-लाइब्रेरी के माध्यम से विभिन्न विषयों के अध्ययन में सहूलियत होगी साथ ही शोध छात्रों को भी इसका विशेष फायदा मिलेगा. विदित हो कि पूर्व में डिजिटल एजुकेशन के तहत विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी तथा कॉलेजों की लाइब्रेरी को हाईटेक बनाते हुए इ-लर्निंग की व्यवस्था शुरू किये जाने के लिए यूजीसी द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया था. विश्वविद्यालय ने यूजीसी के निर्देशानुसार लाइब्रेरी हाईटेक करने की तैयारी शुरू कर दी है.

नये इंफ्रास्ट्रक्चर से बेहतर होंगी व्यवस्थाएं

विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी तथा कॉलेजों की लाइब्रेरी में इ-लर्निंग की व्यवस्थाओं को बेहतर किये जाने के उद्देश्य से जल्द ही नया इन्फ्रास्ट्रक्चर सेट किया जायेगा. जिसमें स्टडी मैटेरियल के लिए ऑनलाइन जनरल्स, कम्प्यूटर, इ-बुक्स के अलावा डिटिजल टीचिंग की सुविधायें उपलब्ध होंगी. साइंस ब्लॉक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों को डिजिटल एजुकेशन के तहत ज्ञानवर्धक किताबों के साथ विदेशों की महत्वपूर्ण किताबों का अध्ययन करने का अवसर मिलेगा. विदित हो कि फिलहाल विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में छात्रों के लिये वाइ-फाइ लैस मैटेरियल है. जिससे वह सिर्फ अपने सब्जेक्ट से संबंधित किताबों का ही अध्ययन कर सकते हैं. इ-लर्निंग की व्यवस्था लागू होते ही छात्रों को इ-लाईब्रेरी में स्टडी करने का मौका मिलेगा.

आरएफआइ से लैस होगी लाइब्रेरी

यूजीसी के निर्देशानुसार कैंपस में शुरू होने वाली डिजिटल लाईब्रेरी रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन आरएफआइ से लैस रहेगी. यह देश-भर के विवि और कॉलेज में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन देगा. विदित हो कि उच्च शिक्षा में छात्रों को अपने पाठ्यक्रम के साथ दूसरे एडवांस टेक्नोलॉजी का नॉलेज होना भी जरूरी है. जिसे ध्यान में रखते हुए कैम्पस की एकेडमिक लाइब्रेरी को इ-लाइब्रेरी बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

छात्रों को किया जायेगा प्रोत्साहित

इ-लाइब्रेरी में अध्यन के लिये छात्रों को प्रोत्साहित करने की पहल शुरू कर दी गयी है. इसके अंतर्गत पीजी विभागों व कॉलेजों के अंतर्गत नामांकित छात्रों को इ-लर्निंग से होने वाले फायदों से अवगत कराया जा रहा है. छात्रों का लाइब्रेरी कार्ड बनाने के लिए कॉलेजों व पीजी विभागों को निर्देशित किया गया है. इ-लर्निंग को रूटीन में शामिल किया जायेगा जिसके आधार पर छात्रों को अध्ययन का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें