गरीब परिवारों को नहीं मिल पा रही है कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि, नगर पंचायत कार्यालय के पदाधिकारी सक्रिय नहीं.
सरकार द्वारा गरीब परिवार के मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के लाभुक के खाते में तीन हजार रुपये की राशि निर्गत किया जाता है. जिससे गरीब परिवार के मृतक का शव को दाह प्रवाह किया जाता है.
मशरक. नगर पंचायत होने के बाद से अब तक नगर पंचायत अंतर्गत मृतक के गरीब परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि प्राप्त नहीं हुआ है. इस संदर्भ में संयुक्त सचिव कल्याण विभाग पटना के द्वारा 24 जनवरी एवं 30 मार्च 2024 को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र में सर्वे को लेकर पत्र निर्गत किया गया था, बावजूद इसके मशरक नगर पंचायत कार्यालय के पदाधिकारीयों की लापरवाही के कारण आज तक सर्वे कराकर संयुक्त कल्याण विभाग पटना को नहीं भेजा गया है. कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि के विषय में मुख्य पार्षद सोहन महतो से बात किया गया, तो मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत अंतर्गत क्षेत्र से मृतक के परिजनों के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर मैं वहां पहुंचकर अपने पास से मृतक के परिजनों को शव दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता करता हूं, लेकिन नगर पंचायत विभाग के द्वारा अभी तक मृतक परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत कोई भी राशि निर्गत नही किया गया है. आपको बताते चले कि सरकार द्वारा गरीब परिवार के मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के लाभुक के खाते में तीन हजार रुपये की राशि निर्गत किया जाता है. जिससे गरीब परिवार के मृतक का शव को दाह प्रवाह किया जाता है. लेकिन मशरक नगर पंचायत के पदाधिकारीयों के लापरवाही के कारण आज तक इस योजना का लाभ मृतक के लाभुक को नहीं प्राप्त हुआ, पता नही भविष्य में भी इस योजना का लाभ नगर पंचायत के गरीब परिवार को प्राप्त होगा की नहीं.