Chhapra News : जमीन के विवाद में फायरिंग, गोली लगने से मजदूर गंभीर
Chhapra News : जमीन के विवाद में जलालपुर थाना क्षेत्र के संवरी जलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान चली गोली से एक मजदूर घायल हो गया.
छपरा. जमीन के विवाद में जलालपुर थाना क्षेत्र के संवरी जलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान चली गोली से एक मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर एकमा थाना क्षेत्र के कला बिशनपुरा गांव निवासी लीलाधर महतो का पुत्र राजेश्वर महतो बताया जाता है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संवरी जलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है. वहीं इस घटना के मामले में कोठयां निवासी अभिजीत सिंह ने बताया कि उनके चाचा सवरी गांव निवासी पप्पू सिंह उर्फ हाथी सिंह मजदूरों से जमीन की घेराबंदी करा रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के रोहित कुमार, अमन कुमार तिवारी, राजेश राय समेत अन्य लोगों ने आते हवाई फायरिंग शुरू कर दी और एक मजदूर को गोली मार दी. गोली मजदूर के कमर में लगी. गोली की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हरेंद्र कुमार ने नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. देर शाम तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.चार कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बाउंड्री वॉल होने को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चली आ रही थी. लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा जबरदस्ती चार कट्ठा जमीन की मांग की जा रही थी. वहीं इसके बाद जमीन नहीं देने पर दूसरे पक्ष ने प्लानिंग के तहत जमीन पर हो रहे कार्य में बाधा डालने व दहशत फैलाने को लेकर हवाई फायरिंग की. उसके बाद मजदूर को दौड़ा कर कमर में गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है