Saran News : यूरिया की कमी से मक्का और प्याज की फसल को हो रहा नुकसान
सारण में रबी फसल गेहूं के साथ मक्का और प्याज की फसल भी काफी बेहतर होती है. लेकिन, अभी स्थिति यह है कि फसल यूरिया के अभाव में खराब हो रही है. किसानों को यूरिया पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है. सारण के कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां के किसान काफी परेशान हैं.
छपरा. सारण में रबी फसल गेहूं के साथ मक्का और प्याज की फसल भी काफी बेहतर होती है. लेकिन, अभी स्थिति यह है कि फसल यूरिया के अभाव में खराब हो रही है. किसानों को यूरिया पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है. सारण के कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां के किसान काफी परेशान हैं. दिघवारा एक ऐसा प्रखंड है, जहां जिले के कुल मक्का उत्पादन का 35 प्रतिशत मक्का अकेले उत्पादन करता है. यहां की कई पंचायतों में बड़े पैमाने पर मक्का की खेती होती है. मक्का की खेती में गेहूं की अपेक्षा उर्वरक का अधिक प्रयोग होता है, लेकिन इस साल उर्वरक के लिए मचे हाहाकार के कारण किसानों को खेती करने में पसीने छूट रहे हैं. विभाग दावा करता है कि किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जा रही है, लेकिन दूसरी ओर किसान खाद के लिए भटक रहे हैं. खासकर यूरिया की किल्लत उनको रुला रही है. रिटेलर के यहां खाद मिल भी रही है, तो काफी महंगे रेट में. बिस्कोमान व अन्य सरकारी संस्थाओं की ओर से सस्ती दर पर खाद नहीं मिल रही. किसान कभी इस दुकान, तो कभी उस दुकान कतार में खड़े हो रहे हैं. खेत में समय से यूरिया का छिड़काव नहीं होने से फसल प्रभावित हो रही है. दिघवारा प्रखंड के अलावा सोनपुर, दरियापुर , परसा, एक्मा, बनियापुर आदि प्रखंडों में भी किसान परेशान हैं.
जिले के किसान लागत लगाकर फसल को बर्बाद होते देख निराशा हो रहे हैं. महाजन के कर्ज चुकाने की चिंता उनको परेशान करने लगी है. लाभ की आस लगाये किसानों को नुकसान का डर सताने लगा है. वे बेबस दिख रहे हैं. दिघवारा के किसान अरविंद कुमार सिंह कहते हैं कि किसानों को सरल तरीके से यूरिया निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए. किसान अजय कुमार राय कहते हैं कि किसानों को वक्त पर यूरिया उपलब्ध होगा तभी वे फसल को बचा पायेंगे.कृषि विभाग के अधिकारियों का दावा
कृषि विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. दरियापुर के किसान सुभाष प्रसाद राय कहते हैं कि विभाग का दावा खोखला है. निर्धारित मूल्य पर यूरिया नहीं मिल रहा है, जबकि अधिकारियों ने बताया कि सारण जिले के प्रखंडों को अधिक मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया गया है. जल्द ही रेक पहुंच रहा है. काफी संख्या में दुकानों को यूरिया दिया गया है. वहीं डीएओ एसबी सिंह ने बताया कि सभी जगह पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है. यूरिया की कहीं कमी नहीं है. अगर किसी को कोई शिकायत है तो सूचना दे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
