एक ही रात में दो अलग-अलग घरों से लाखों की चोरी

मुफ्फसिल थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित माला गांव की है. जहां चोरों ने पूर्वी तेलपा पंचायत के माला गांव निवासी भाजपा नेता निशांत राज व माला शेरपुर निवासी भीम कुमार दो घरों को निशाना बनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 10:47 PM

डोरीगंज (छपरा). तकनीकी विकास के इस दौर में अब चोरों ने भी हाइटेक तकनीक ईजाद कर ली है. अब चोर घरों के अंदर दाखिल होकर सोये अवस्था में घरवालों के चेहरे पर बेहोशी का स्प्रे मारकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित माला गांव की है. जहां चोरों ने पूर्वी तेलपा पंचायत के माला गांव निवासी भाजपा नेता निशांत राज व माला शेरपुर निवासी भीम कुमार दो घरों को निशाना बनाया. जहां पहली घटना निशांत राज के घर में देर रात छत के रास्ते चोर दाखिल हुए व सोए अवस्था में घरवालों के चेहरे पर बेहोशी का केमिकल स्प्रे कर घर के अंदर तीन कमरों से आलमीरा व बक्से का ताला तोड़ नकदी तीन लाख समेत सोने और चांदी के कुल 103 थान आभूषण चोरी कर फरार हो गये. वहीं घटना की जानकारी परिवार के लोगों को सुबह हुई जब गृहस्वामी निशांत राज जगे तो पाया कि बाहर से कमरे झिटकिली लगा हुआ है. तब मां को आवाज लगायी बाहर निकलकर देखा तो पाया कि तीन कमरों के दरवाजे खुले और फर्श पर समान छिन्न-भिन्न और आलमीरा से कीमती आभूषण और नकद गायब है. गृहस्वामी ने बताया कि वह जब सुबह उठा तो उसके कदम लड़खड़ा रहे थे और सिर में हल्का चक्कर जैसा महशूस हो रहा था और ऐसी ही हालत मां की भी थी बदहवास घर के बाहर निकलना चाहा तो देखा कि मेन गेट के दरवाजे भी खुले पड़े हैं और बाहर आलमीरा की दराज जमीन पर पड़ी हुई. जिसमें रखें सभी आभूषण गायब और खाली डिब्बे छोड़ दिए गये हैं. गृहस्वामी ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पूर्व चोरों ने बेहोशी के किसी केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल किया है. जिसकी गंध सुबह तक महशूस की जा रही थी. वहीं कमरों के पर्दे और दरवाजे की हैंडिल पर कोई सफेद पदार्थ लगा हुआ पाया गया. जिसके जरिए चोरों ने इस वारदात को आसानी से अंजाम दिया. वहीं पीड़ित के अनुसार एक आकलन के मुताबिक लगभग 25 से तीस लाख के आभूषण थे. जिसकी सूचना मुफ्फसिल पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर डांग स्क्वायड टीम के साथ पहुंच पुलिस मामले की जांच-पड़ताल एवं छानबीन में जुट गयी है. वहीं दूसरी घटना चोरों ने शेरपुर माला गांव निवासी भीम कुमार के घर में छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए व बक्से व आलमीरा तोड़ करीब ढाई लाख रूपये के आभूषण समेत नकद 90 हजार रूपये चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसकी जानकारी घरवालों को सुबह हुई जिसकी सूचना थाने को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version