Sonepur Mela: सोनपुर मेला में 150 रुपए में मिलेगा जमीन का नक्शा, राजस्व विभाग ने शुरू की सुविधा

Sonepur Mela: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ने सोमवार को सोनपुर मेला में विभाग के स्टॉल का उद्घाटन किया. जहां लोगों को विभाग से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिल सकेगी.

By Anand Shekhar | November 19, 2024 5:12 PM
an image

Sonepur Mela: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए एक विशेष स्टॉल लगाया है. इस स्टॉल का उद्घाटन मंगलवार को विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने किया. इस स्टॉल पर आने वाले लोग अपने जिले के राजस्व मौजा का नक्शा मात्र 150 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं.

स्टॉल पर विभाग से जुड़ी सुविधाओं की मिलेगी जानकारी

उद्घाटन के अवसर पर प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सोनपुर मेले में लगाए गए इस स्टॉल पर आम नागरिकों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़ी सुविधाओं, सेवाओं और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी. इस स्टॉल पर लोगों को जमीन के नक्शे के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही हर जिले के राजस्व मौजा का नक्शा मामूली कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस सुविधा से लोगों को जमीन से जुड़े मामलों में काफी मदद मिलेगी.

घर बैठे की भी मंगवा सकते हैं नक्शा

अगर आप अपनी जमीन का नक्शा देखना चाहते हैं तो राजस्व विभाग ने इसके लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी दी है. इसके लिए आपको बस विभाग की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वेबसाइट पर दिए गए डोर स्टेप डिलीवरी आइकन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी दर्ज करें. इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन पेमेंट करें. कुछ ही दिनों में नक्शा आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा.

Also Read: Sonepur Mela: सोनपुर मेला में अब तक शुरू नहीं हो पाया थियेटर, हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान

Also Read: Sonepur Mela: सोनपुर मेला में 2.5 लाख तक बिक रहे हैं बैल, किसान से लेकर VIP तक पहुंचते हैं खरीदने

Exit mobile version