25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

saran news. सारण की धरती सांस्कृतिक रूप से उर्वरा, यहां के कलाकारों ने देश में लोहा मनवाया : डीएम

युवा महोत्सव में युवाओं ने दिखायी प्रतिभा, बटोरी वाहवाही, भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव हुआ शुरू

छपरा. शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी अमन समीर ने दीप जलाकर किया. युवा उत्सव के पहले दिन शुक्रवार को युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने ना सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाई बल्कि एक दूसरे कार्यों में सहयोगात्मक रवैया अपनाकर टीम भावना का भी परिचय दिया. शुभारंभ अवसर पर एडीएम शंभू शरण पांडेय, बन्दोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार, निदेशक डीआरडीए कैयूम अंसारी, डीएसओ कमरे आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. डीएम ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले रहे सभी कलाकारों को चयनित विधा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्सहित किया. उन्होंने कहा कि सारण की धरती सांस्कृतिक रूप से काफी उर्वर है. यहां के कलाकारों ने राज्य स्तर से लेकर देश स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने यह भी कहा कि युवा महोत्सव के आयोजन से आगे बढ़ने के लिए युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म मिलता है. उन्होंने निर्णायक मंडल के सदस्यों से कहा कि वे केवल प्रथम, द्वितीय और तृतीय का चयन करने की बजाय ऐसे युवाओं को चिह्नित करें जो बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने अपने निजी जीवन की घटना सुनाते हुए प्रतिभागी और छात्रों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ कला और संस्कृति को भी कैरियर बनाया जा सकता है. युवा महोत्सव में सामूहिक लोक नृत्य सहित कई विधाओं में युवाओं का प्रदर्शन देखने लायक था. इसके बाद विभिन्न विद्याओं में प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें करीब ढाई दर्जन से अधिक युवाओं ने अपनी-अपनी विधा में परफॉर्म कर दर्शकों की वाहवाही लूटी. इस अवसर पर एनडीसी राजीव रंजन सिन्हा, डीइओ विद्यानंद ठाकुर, समान्य शाखा प्रभारी जेबा अर्शी, कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती, एनवाइके की जिला समन्वयक रश्मि शबनम गुप्ता, समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका रानी आदि उपस्थित थी. इन विधाओं में पहले दिन हुई प्रस्तुति उत्सव के पहले दिन समूह लोक गायन, लोक गीत एकल, समूह लोक नृत्य, एकल नृत्य, सुगम संगीत, चित्रकला, छाया चित्र, मूर्ति कला, हस्त शिल्प का युवाओं ने प्रस्तुति दी. शिवानी पांडेय, आदित्य राय, मृत्युंजय कुमार, कल्पना गोस्वामी, अंकित कुमार, स्निग्धा, अंतिमा, प्रतीक्षा रानी व अन्य ने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से यह दिखाया कि यदि उन्हें उचित प्लेटफार्म मिले तो वे भी राष्ट्रीय क्षितिज पर सारण को गौरवान्वित कर सकते हैं. प्रत्येक विधा में अलग अलग तीन विशेषज्ञों को निर्णायक सदस्य बनाया गया था. कार्यक्रम के दौरान कई शानदार गाने लोगों को सुनने को मिले जिसमें शारदा सिन्हा के गाए हुए गीत, कहे तोसे सजना अपनी सजनिया… और कैसे खेले जयबू सावन में कजरिया जैसे गीत भी सुनने को मिले. राज्य युवा उत्सव में भाग लेने का मिलेगा मौका प्रत्येक विधा से प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां से वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयनित किए जाएंगे. सभी ने एक स्वर से युवाओं की प्रतिभा की प्रशंसा की. अपनी- अपनी विधा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी अमन समीर प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित करेंगे. शनिवार को दूसरे दिन की प्रतियोगिता होगी जिसमें शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन व अन्य विधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें