saran news. जाम से निबटने के लिए मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
पांच प्रमुख रूट रहेंगे वन-वे, 40 से अधिक जगहों पर पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती
छपरा . 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा के दौरान शहर में जाम की समस्या से निबटने को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में संपन्न इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान भी शहर के कई प्रमुख इलाकों में दोपहर के समय महाजाम की स्थिति बनी थी. खासकर शहर के थाना चौक से दरोगा राय चौक तथा नगरपालिका चौक से गांधी चौक के बीच कई प्रमुख परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षार्थी व उनके अभिभावक घंटों जाम में फंसे रहे थे. ऐसे में मैट्रिक परीक्षा के दौरान यह समस्या ना उत्पन्न हो इसे लेकर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा एक्शन प्लान बनाया गया है. मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर में 40 से अधिक जगहों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी. पांच प्रमुख रूट में वन वे भी लगाया जायेगा. शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश भी परीक्षा अवधि के दौरान नहीं होगा. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के अलावे नगर थाना व भगवान बाजार थाना की पुलिस द्वारा भी शहर के चौक-चौराहा पर यातायात को सुचारू बनाये रखने की निगरानी की जायेगी.
प्रवेश मार्गों की होगी निगरानी
मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर के प्रवेश मार्गों पर विशेष निगरानी होगी. इंटर परीक्षा के दौरान भी देखा गया था कि शहर के जितने भी प्रवेश मार्ग हैं. वहां जाम अधिक लगा था. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले अधिकतर परीक्षार्थी एक समूह में इकट्ठा होकर चार पहिया वाहनों से परीक्षा केंद्र तक आते हैं. शहर का ब्रह्मपुर पुल, साढ़ा ओवर ब्रिज, भिखारी ठाकुर चौक, नेवाजी टोला चौक आदि शहर का प्रमुख प्रवेश मार्ग है. इन सभी चौक चौराहों पर सामान्य दिनों में भी जाम की समस्या रहती है. ऐसे में परीक्षा के दौरान भीड़ अधिक बढ़ती है. इस दौरान विशेष निगरानी रहेगी. खासकर परीक्षा अवधि में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर भी रोक रहेगीपरीक्षा के दौरान खाली जगहों पर बनाया जायेगा पार्किंग स्पेस
मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर के खाली मैदानों को चिन्हित कर वहां परीक्षार्थियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करायी जायेगी. शहर के मारुति मानस मंदिर प्रांगण, राजेंद्र स्टेडियम परिसर तथा गर्ल्स स्कूल की खाली जमीन में भी वाहनों की पार्किंग होगी. इसके अलावा पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में जहां परीक्षा केंद्र बने हैं. वहां के आसपास के खाली जमीनों को चिन्हित कर लिया गया है. इन जगहों पर भी बाइक व चार पहिया वाहन लगाने की व्यवस्था बनायी जायेगी.ये रूट रहेंगे वनवे
नगरपालिका चौक से मेवालाल चौकथाना चौक से साहेबगंज रोडदरोगा राय चौक से बस स्टैंड रोडभरत मिलाप चौक से भगवान बाजार रोडडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है