Loading election data...

तत्काल टिकट के लिए सुबह तीन बजे से लग रही लाइन

छपरा जंक्शन के आरक्षण टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. वेटिंग टिकट पर यात्रा पर रोक के बाद अब यात्रियों की मुश्किल थोड़ी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:12 PM

छपरा. छपरा जंक्शन के आरक्षण टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. वेटिंग टिकट पर यात्रा पर रोक के बाद अब यात्रियों की मुश्किल थोड़ी बढ़ गयी है. तत्काल टिकट लेने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. तत्काल टिकट लेने के लिए लोग सुबह तीन बजे से ही कतार में लग जा रहे हैं. काउंटर आठ बजे जरूर खुल जाता है. लेकिन एसी तत्काल काउंटर 10 बजे से तो स्लीपर टिकट के लिए बुकिंग 11 बजे से हो रही है. तत्काल टिकट सिस्टम 10 बजे से शुरू होने के साथ महज पांच मिनट के अंदर ही फुल हो जा रहा है. तत्काल टिकट के लिए लगभग 50 से अधिक लोग काउंटर पर पहुंच रहे हैं. लेकिन उनमें से महज 10 लोगों का ही टिकट कंफर्म मिल पा रहा है. जिस कारण 40 से अधिक लोग बिना टिकट लिए निराश घर लौट जा रहे हैं. नयी दिल्ली जाने के लिए कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट उपलब्ध है. लेकिन वेटिंग टिकट पर यात्रा पर रोक के बाद लोग लोग वेटिंग टिकट लेने से हिचक रहे है और जो लोग वेटिंग टिकट लिए है और उनका कंफर्म नहीं हो पा रहा है. वह लोग जल्दी-जल्दी काउंटर पर पहुंच कर अपना टिकट कैंसिल करा ले रहे हैं.आरक्षण काउंटर के समीप नहीं दिखे पुलिसकर्मी आरक्षण टिकट काउंटर के समीप तत्काल टिकट के लिए जहां लोगों की भारी भीड़ हो रही है. वहीं टिकट लेने आये लोग लोग टिकट लेने की जल्दबाजी में अपने-अपने मोटरसाइकिल को इधर-उधर खड़े कर चले जा रहे हैं. ऐसी अवस्था में सर्कुलेटिंग एरिया से मोटरसाइकिल चोरी होने की भी संभावना काफी बढ़ जाती है. आरक्षण टिकट काउंटर के समीप कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं दिख रहा है. काउंटर के समीप आरपीएफ व जीआरपी की ड्यूटी नियमित तौर पर लगायी जाती है. तत्काल टिकट के लिए लोग कतार में खड़े रहकर एक पन्ना पर अपना नाम व पता लिख देते है और पुलिस वाले उसी के आधार पर लाइन में खड़े रहने की बात कह कर चले जाते है. लेकिन कभी कभार ऐसी अवस्था मे टिकट के लिए हो हल्ला व हंगामा होने की भी संभावना बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version