Loading election data...

स्टूडेंट कॉर्नर पर जारी किया गया पीजी परीक्षा फॉर्म भरने का लिंक

लिंक नहीं मिलने से छात्रों को फॉर्म भरने में हो रही है परेशानी, 25 अप्रैल तक पीजी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:38 PM

छपरा. पीजी सत्र 2020-22 तथा सत्र 2021-23 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 25 अप्रैल तक विस्तारित कर दी गयी है. कई छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में काफी परेशानी हो रही थी. छात्रों का कहना है कि वेबसाइट पर फॉर्म भरने से संबंधित लिंक नहीं दिख रहा है. हालांकि परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि इस बार वेबसाइट पर अलग से एक स्टूडेंट कॉर्नर बनाया गया है. उस स्टूडेंट कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद छात्रों को पीजी परीक्षा फॉर्म भरने का लिंक मिल जायेगा. जहां से वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना फॉर्म भर सकेंगे. फॉर्म भरने के उपरांत उसकी एक प्रति डाउनलोड करनी होगी तथा फॉर्म भरने के समय जमा किये गये शुल्क की भी एक कॉपी डाउनलोड कर सभी एकेडमिक कागजातों के साथ विभाग में प्रस्तुत करना होगा. वहीं एकेडमिक कागजातों के वेरिफिकेशन के दौरान छात्रों को एक शपथ पत्र भी देना अनिवार्य किया गया है. जिसके बाद फार्म स्वीकृत कर लिया जायेगा. फॉर्म भरने की प्रक्रिया में जो भी बदलाव किये गये हैं. उसकी जानकारी विभाग स्तर पर भी मिल रही है. छात्र-छात्राएं विभाग में जाकर भी फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया समझ सकते हैं.

छात्रों को कॉलेज के ग्रुप में भेजी जा रही जानकारी

विदित हो कि पीजी के दोनों सत्र काफी पीछे चल रहे हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में ही पीजी के इन दोनों सत्रों के फॉर्म भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. लेकिन बाद में यूएमआइएस एजेंसी द्वारा कामकाज बंद किये जाने के कारण फॉर्म भरने की प्रक्रिया बीच में स्थगित कर दी गयी थी. इसके बाद से छात्रों को लंबे समय से परीक्षा फॉर्म भरने का इंतजार था. इस समय लग्न का सीजन चल रहा है. कई छात्र-छात्राएं शादी ब्याह के आयोजन में व्यस्त हैं. इसी बीच परीक्षा विभाग द्वारा दोनों सत्रों के फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. कई छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने की सूचना नहीं मिल पा रही है. क्योंकि कॉलेज में इन दोनों सत्रों की कक्षाएं पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब छात्र-छात्राएं क्लास करने नहीं आ रहे हैं. जिस कारण कोई जानकारी अपडेट नहीं हो पा रही है. ऐसी स्थिति में कॉलेज द्वारा विभाग स्तर पर बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना लगातार अपडेट की जा रही है. वहीं छात्रों को फोन पर भी सूचित कर फॉर्म भरने की जानकारी दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version