छपरा (सदर). मद्य निषेध पुलिस ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे दियारा क्षेत्रों एवं मांझी चेकपोस्ट व अन्य स्थानों पर छापेमारी कर लाखों रुपये मूल्य के शराब जब्त की. वहीं बड़े पैमान पर चुलाइ के शराब को विनष्ट भी किया. इस दौरान विदेशी शराब के परिवहन में उपयुक्त दो मोटरसाइकिल को जब्त करने के साथ-साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध केके झा के अनुसार मांझी प्रखंड के ताजपुर, गैरतपुर एवं फुलवरिया दियारा में छापेमारी कर 19 अवैध शराब निर्माण की भट्ठियों को जहां विनष्ट किया गया. वहीं 65 हजार किलोग्राम शराब निर्माण की सामग्री 535 लीटर चुलाई का शराब, 112 ड्राम, 140 तिरपाल को भी नष्ट किय गया. हालांकि इस दौरान अभियुक्त भागने में सफल रहे. वहीं दूसरी छापेमारी में मांझी चेकपोस्ट के पास होंडा साइ मोटरसाइकिल तथा नगर थाना क्षेत्र के रउजा रोड के पास टीवीएस मोटरसाइकिल पर 60 लीटर विदेशी शराब ले जाने वाले दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया, जिसमे मांझी थाना क्षेत्र के सुधर छपरा निवासी बालेश्वर प्रसाद का पुत्र विनोद कुमार प्रसाद तथा रउजा रोड के निकट शराब जब्ती के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त नागेंद्र महतो, डोरीगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया महाजी गांव निवासी रामदत महतो का पुत्र नागेंद्र महतो बताया जाता है. छापेमारी अभियान में शामिल पदाधिकारियों में मद्य निषेध निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रजनीश पटेल, सअनी हेमा कुमारी, संदीप कुमार सिंह, कामता सिंह, मो. शोहराब आलम, अनिल कुमार, राकेश कुमार, बैजु कुमार, पप्पु कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे. पूरे मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. मालूम हो कि आये दिन उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से बिहार में बड़े पैमाने पर विदेशी शराब का व्यापार करने के साथ-साथ दियारा क्षेत्रों में शराब के चुलाई के धंधे मंम बड़ी संख्या में धंधेबाज लगे है, जिसमें पुरूष व महिला शामिल है. पुलिस के द्वारा डॉग स्कवायड, ड्रोन के माध्यम से छापेमारी के बावजूद नदी एवं दियारा क्षेत्र का लाभ उठाकर धंधेबाज आसानी से फरार हो जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है