दाउदपुर (मांझी) : संपूर्ण देश में कोरोना संकट के जंग में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग कि जागरूकता में अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में काफी नासमझी देखी जा रही है. अपनी रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए महिलाएं घरों से बाहर निकलने से परहेज नहीं करती. पुरुष से इसके पालन-अनुपालन में सतर्कता बरत रहे है. जबकि उनके अपेक्षित कामकाजी व घरेलू महिलाओं में कमी देखी जा रही है.
ऐसा ही वाक्या थाना क्षेत्र के कोहरा बाजार स्थित ग्रामीण बैंक व दाउदपुर के आंध्रा बैंक परिसर में सोमवार को देखी गयी. जहां महिलाएं बैंक में कतार में खड़ी होकर अपना जमा निकासी में जुटी रहीं. वहीं कुछ लोगों ने बैंककर्मी से सोसल डिस्टेंस बनाये जाने का आग्रह किया तो बैंककर्मी ने कहा बार-बार माना करने के बावजूद लोग नहीं मानते. वहीं बैंक परिसर में तैनात चौकीदार महिलाओं के जिद्द के आगे बेवस रहा. बताया जाता है कि उक्त बाजार पर प्रशासन के जागरूकता का असर-बेअसर हो रहा है. लोगो में संक्रमण को लेकर चिंता व्याप्त है.