Lok Sabha Elections: छपरा. सारण में पार्टी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रहे भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि वह देशद्रोहियों से बीजेपी के लिए वोट नहीं मांगें, बल्कि उस वोट को वह लालू परिवार के लिए छोड़ दें. उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी को देशद्रोहियों के वोट की जरुरत नहीं है. बिहार की 40 सीटों पर नरेंद्र मोदी एक तरफा चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरे तरफ लालू यादव का रोता हुआ मुरझाया चेहरा है.
मोदी सभी को देते हैं उचित सम्मान
गिरिराज सिंह ने भेल्दी और मढौरा के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर पार्टी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए वोट मांगा और उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की. इस दौरान गिरिराज सिंह ने मढौरा के मिर्जापुर, इसरौली, बहुआरापट्टी आदि गांवों में लोगों से बात की. केंद्रीय योजनाओं के संबंध में जनता का फीडबैक लिया और योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से कहा कि राष्ट्र और धर्म को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सभी समाज के लोगों को उनका उचित हक और सम्मान देते हैं, जबकि लालू यादव केवल अपने परिवार को बढ़ाने में लगे रहते हैं.
Also Read: Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली
मदरसा बन रहा आतंक का केंद्र
इस दौरान सारण के धरहरा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सारण में राजीव प्रताप रूडी के लिए देशद्रोहियों से वोट नहीं मांगे, बल्कि देशद्रोहियों का वोट लालू परिवार के लिए छोड़ दें. उन्होंने पाकिस्तान परस्त और देश को टुकड़े-टुकड़े करने का मंसूबा पालने वाले लोगों से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि जो लोग सनातनी हिंदुओं का हक छीन कर मुसलमानों को देने की बात करते हैं, उसे सनातनी हिंदू कभी वोट नहीं देगा. उन्होंने सारण के गरखा में हुए बम ब्लास्ट पर कहा कि मदरसा अलगाववादी और आतंकवादियों का केंद्र बन गया है.