20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : अगले सात दिनों तक हर घर पहुंचकर मतदाताओं को वोटिंग के लिए करें जागरूक : डीएम

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. ऐसी स्थिति में अगले सात दिनों तक आप सभी को अपने-अपने पंचायत और वार्ड के हर घर में जाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार के अनिवार्य उपयोग के लिए प्रेरित करना है. ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने शुक्रवार को प्रेक्षा गृह में जिले के सभी विकास मित्र एवं शिक्षा सेवकों के घर-घर दस्तक कार्यक्रम के आयोजन हेतु आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहीं.

छपरा (सदर). लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. ऐसी स्थिति में अगले सात दिनों तक आप सभी को अपने-अपने पंचायत और वार्ड के हर घर में जाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार के अनिवार्य उपयोग के लिए प्रेरित करना है. ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने शुक्रवार को प्रेक्षा गृह में जिले के सभी विकास मित्र एवं शिक्षा सेवकों के घर-घर दस्तक कार्यक्रम के आयोजन हेतु आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में लगातार विभिन्न विभागों के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में घर-घर दस्तक कार्यक्रम में जमीनी स्तर पर कार्य करने की जिम्मेदारी आप सबों को दी गयी है. फलत: सभी मतदाताओं तक मतदान के संकल्प का संदेश पहुंचाने में आपकी भूमिका अहम है. उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं शिफ्ट होने के प्रक्रिया के बारे मं् भी आम लोगों को जागरूक करने की जरूरत जतायी. सभी लोगों को संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ के साथ बैठक कर आगामी सात दिनों के अंतर्गत हर एक घर में पहुंचकर लोगों को बगैर भय या लालच के मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा गया. सभी लोगों को प्रति दिन दस्तक दिए गये घरों की सूची की रिपोर्टिंग करने का भी निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीडीसी प्रियंका रानी ने कार्यक्रम के उद्देश्य की चर्चा करते हुए शिक्षा सेवकों एवं विकास मित्रों की जिम्मेवारी पर विस्तार से चर्चा की. वहीं मास्टर ट्रेनर द्वारा पीपीटी के माध्यम से सभी विकास मित्र एवं शिक्षा सेवकों को विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, बीएलओएप नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन की जानकारी दी गयी. वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से मतदाता सूची में इपीक नंबर या मोबाइल नंबर डालकर नाम देखने की प्रक्रिया को लाभ डेमो देकर समझाया गया. वहीं, इपीक के माध्यम से मतदान केंद्र के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करते हुए डाउन लोड करने की बात बतायी गयी तथा अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रश्नों का उत्तर देने के लिए संक्षिप्त परीक्षा लेने के साथ-साथ सभी लोगों को मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार के अनिवार्य उपयोग की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान डीएम, डीडीसी द्वारा मतदाता संकल्प के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाकर हस्ताक्षर भी किया गया. कार्यक्रम में डीइओ दिलीप कुमार सिंह, डीपीओ आइसीडीएस कुमारी अनुपमा, डीपीआरओ रविंद्र कुमार, डीडब्ल्यूओ योगेंद्र कुमार, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें