सदर अस्पताल में सुबह सात बजे से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लग रही कतार
मौसम में लगातार अंतर होने से लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. विगत तीन दिन पहले जहां आसमान में बादल छाये रहने से तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट हुई थी.
छपरा. मौसम में लगातार अंतर होने से लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. विगत तीन दिन पहले जहां आसमान में बादल छाये रहने से तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट हुई थी. वहीं गुरुवार को सुबह सात बजे ही कड़ी धूप खिल गयी. जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गयी. हालांकि दोपहर में करीब दो बजे के आसपास आसमान में हल्के बादल जरूर छाये. लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से धूप का असर बढ़ गया. बार-बार तापमान में अंतर और मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोग वायरल से पीड़ित हो रहे हैं. सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द आदि की शिकायत लेकर लोग सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. गुरुवार को भी सुबह सात बजे से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार देखी गयी. ओपीडी में निर्धारित समय आठ बजे से सभी काउंटर पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. मरीजों की भीड़ को देखते हुए इस समय कुल चार काउंटर संचालित हो रहे हैं. जिसमें महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग दो-दो काउंटर बनाये गये हैं. वहीं मेडिसिन देने के लिए भी एक अलग काउंटर बना दिया गया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सभी चिकित्सकों को निर्धारित समय पर अपने-अपने विभाग में ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. मरीजों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराया जा रहा है. गुरुवार को पहले शिफ्ट में दोपहर दो बजे तक 434 मरीज ने ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराया. जबकि इमरजेंसी विभाग में 24 मरीज देखे गये. सेकेंड शिफ्ट में भी विगत एक सप्ताह से औसतन 50 मरीजों को देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है