Chhapra News : जुगाड़ गाड़ी पर ओवरलोड ढोया जा रहा सामान, हादसे का बना रहता है खतरा
Chhapra News : शहर के प्रमुख बाजारों व रिहायशी इलाकों में मानकों को नजरअंदाज कर जुगाड़ वाहनों से निर्माण सामग्री ढोयी जा रही है. जिससे आये दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
छपरा. शहर के प्रमुख बाजारों व रिहायशी इलाकों में मानकों को नजरअंदाज कर जुगाड़ वाहनों से निर्माण सामग्री ढोयी जा रही है. जिससे आये दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है. शहर के लोहा मंडी से हर दिन दर्जनों की संख्या में ऐसे जुगाड़ वाहनों पर लोहे का सरिया व अन्य निर्माण सामग्रियां लेकर निर्माण स्थल तक पहुंचायी जा रही है. बाजार में जाम होने की स्थिति में लोगों को इससे चोट लगने का खतरा बना रहता है. संकरी गलियों में इन जुगाड़ वाहनों के प्रवेश करने से आवागमन पर भी इसका असर साफ तौर पर देखने को मिलता है. शहर में कई ऐसे ऑटो चालक हैं. जिन्होंने अपने वाहन को मोडिफाइड करा लिया है और सामान ढोने में इसका उपयोग कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने तो अपने बाइक को ही मोडिफाइड कर उसे माल ढोने वाले ठेला का स्वरूप दे दिया है.
शहर में सैकड़ों की संख्या में है जुगाड़ वाहन
शहर में सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से ऐसे वाहनों का परिचालन हो रहा है. लेकिन कहीं भी ऐसे चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. शहर के साहेबगंज से थाना चौक रोड में लोहा मंडी है. यहां से सुबह से लेकर देर शाम तक ऐसे जुगाड़ू वाहनों पर भारी सामानों को लादकर एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा जा रहा है. कई बार लोहे का सरिया फिसल कर सड़क पर भी गिर जाता है. वहीं लोहे के सरिया के ठीक पीछे चल रहे वाहन चालकों में भी हमेशा डर बना रहता है. इन जुगाड़ू वहान के परिचालन से शहर में अक्सर जाम की स्थिति भी बनती है. चौक-चौराहों से गुजरने के दौरान कई बार यह जुगाड़ वहान लोहे का सरिया या अन्य सामग्रियों को लेकर चौराहे से गलत ढंग से टर्न ले लेते हैं. पीछे चल रहे दूसरे वाहन चालक दुर्घटना के डर से काफी दूरी बना लेते हैं और अपने वाहन की स्पीड कम कर लेते हैं. जिस कारण जुगाड़ वाहनों के पीछे लंबी कतार लग जाती है और लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.क्या कहते हैं ट्रैफिक इंचार्ज
परिवहन विभाग को समय-समय पर सूचना दी जाती है. जिसके बाद चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाकर ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है. पिछले महीने में ही एक अभियान चलाया गया. जिसमें 20 से अधिक जुगाड़ू वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई थी. बालेश्वर यादव, ट्रैफिक इंचार्ज, छपराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है