Chhapra News : सोनपुर में आयोजित फुटबॉल मैच में मगध ने सारण को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा
Chhapra News : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में चल रहे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के बीच शुक्रवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
सोनपुर.
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में चल रहे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के बीच शुक्रवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. आयोजन में राज्य के प्रमंडल स्तरीय टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला सारण और मगध के बीच खेला गया. काफी रोमांचकारी मैच के दौरान दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के पाले में गोल करने की जी तोड़ कोशिश की. मगर 90 मिनट के निर्धारित समय में किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली. मुकाबला शून्य शून्य पर टाई होने के कारण निर्णायक मंडली ने पेनाल्टी शूट का निर्णय लिया. पेनाल्टी में मगध ने बढ़त बनाया और उसने सारण को तीन के मुकाबले चार गोल से पराजित कर विजेता का कप हासिल कर लिया. मगध की तरफ से प्रदीप, एहसान, गुलशन और करण ने गोल दागने में सफलता की तो सारण की तरफ से बिट्टू, कुंदन और मदन ने गोल किया. मैन ऑफ द टूर्नामेंट मगध के मो इमरोज और वेस्ट गोल कीपर का पुरस्कार सारण के सन्नी कुमार राज को दिया गया. जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला खेल आयोजन के संयोजक डॉ राजेय शुभांगी, संयोजक सूरज दुमार, सर्वेश कुमार के अलावा जिला खेल कार्यालय के खुर्शीद आलम, जफरूल्लाह खान, प्रभाकर, प्रमोद कुमार, गौरी शंकर, राजेश सिंह, अवधेश प्रसाद, रूप नारायण सहित अन्य प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है