Saran News : अनियंत्रित मैजिक ने घर के बाहर बैठे लोगों को मारी ठोकर, तीन जख्मी

Saran News : रिविलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर के समीप सीवान से छपरा आ रहे मैजिक ने दो लोगों को ठोकर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी मो ऐनुल के पुत्र मो कलीम व मो अजीज के पुत्र मो नईम शामिल हैं. दोनों घायलों में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:03 PM

छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर के समीप सीवान से छपरा आ रहे मैजिक ने दो लोगों को ठोकर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी मो ऐनुल के पुत्र मो कलीम व मो अजीज के पुत्र मो नईम शामिल हैं. दोनों घायलों में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में घायल के भांजा मो यूसुफ को भी हल्की छोट आयी है. दोनों अपने घर के बाहर चौकी पर बैठे थे, तभी सीवान की तरफ से आ रहा टाटा मैजिक अनियंत्रित हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने चालक समेत गाड़ी को पकड़ लिया और रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान को इस मामले में जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ लिया. सदर अस्पताल में घायलों का बयान दर्ज किया गया.

सड़क दुर्घटना में पिकअप वैन चालक समेत नौ घायल

तरैया.

तरैया-अमनौर एसएच 104 पर देवरिया गांव के समीप एक अनियंत्रित पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गया, जिसमें चालक समेत नौ लोग घायल हो गये. घायलों में मढ़ौरा थाने के रामपुर गांव के अनिल मांझी, विकास कुमार व अंकित कुमार समेत कुल नौ लोग शामिल हैं. इनमें तीनों घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. शेष घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. पिकअप वैन पर कुल आठ लोग सवार होकर पटना से गोरखपुर जा रहे थे. तरैया के देवरिया गांव के पास एक बच्चे को बचाने में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल पहुंचाया और पिकअप वैन को जब्त कर थाने लाकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version