19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज संसदीय सीट पर नाम वापसी के बाद पांच प्रत्यासी चुनावी मैदान में

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में अंतिम रूप से पांच उम्मीदवार मैदान में, 25 मई को 1916 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान

छपरा (सदर). 19 महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में नाम वापसी के बाद अब पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये है. इनमें तीन मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों में इंडिया नेशनल कांग्रेस के आकाश कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल तथा बहुजन समाज पार्टी के मधुसूदन सिंह शामिल है. वहीं रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों में ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुसलिम इन के अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटी के त्रिभुवन राम शामिल है. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने संयुक्त रूप से दी. डीएम के अनुसार एक उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव ने नाम वापस ले लिया है. उन्होंने बताया कि महाराजगंज में 25 मई को 1916 बूथों पर मतदान होगा. जिसमें एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया सारण जिले में तथा गोरेयाकोठी तथा महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र सीवान जिले में पड़ेगा. उन्होंने बताया कि 25 मई को मतदान के लिए सारण के साथ-साथ सीवान जिले के महाराजगंज एवं गोरेयाकोठी के सभी बूथों पर उपयोग किये गये इवीएम को कृषि उत्पादन बाजार समिति छपरा में उसी दिन लाया जायेगा. जिसे बाजार समिति में बनाये गये बज्रगृह में रखा जायेगा. जहां दोनों संसदीय क्षेत्र के मतों की गणना होनी है. उन्होंने बताया कि महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर अलग-अलग चार स्थानों पर बनाये गये है. गोरेयाकोठी तथा महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए एसकेजेआर स्कूल महाराजगंज, एकमा तथा बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के जेपी विवि छपरा, मांझी विधानसभा क्षेत्र के लिए राजेंद्र कॉलेज छपरा तथा तरैया विधानसभा क्षेत्र के मढ़ौरा आइटीआइ परिसर को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. ऐसी स्थिति में 23 मई की शाम छह बजे महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा. सभी मतदाताओं को बूथों पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ मतदाता पर्ची का वितरण लगातार किया जा रहा है. इस अवसर पर एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा कि बूथों पर अर्द्धसैनिक बल, जिला बल को लगाने के साथ-साथ मतदाताओं को कतारबद्ध करने के लिए होमगार्ड के जवानों को भी लगाया जायेगा. साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर शेड लगाने, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप बनाने तथा व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें