12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, एमएलसी इं सच्चिानंद राय ने की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

विधान परिषद सदस्य इ सच्चिदानंद राय ने पटना में पत्रकार वार्ता कर महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. महराजगंज सीट पर उनके चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से आगामी चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होने के आसार बढ़ गये हैं.

छपरा. विधान परिषद सदस्य इ सच्चिदानंद राय ने पटना में पत्रकार वार्ता कर महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. महराजगंज सीट पर उनके चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से आगामी चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होने के आसार बढ़ गये हैं. विदित हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी एमएलसी श्री राय ने मैदान में उतरने का निर्णय लिया था. इस बाबत पत्रकार वार्ता भी बुलायी थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया था. हालांकि इस बार वह पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कह रहे हैं. महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. जबकि, राजद ने अपने कोटे की सीट को कांग्रेस को दे दिया है. लेकिन, अबतक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. पिछले चुनाव में भाजपा से सीग्रीवाल तथा राजद से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें सीग्रीवाल की जीत हुई थी. लेकिन, इस बार महाराजगंज संसदीय क्षेत्र का समीकरण काफी बदला-बदला नजर आ रहा है. एमएलसी सच्चिदानंद राय के समर्थक अभी से ही चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. पटना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के दौरान भी एमएलसी श्री राय ने महराजगंज की जनता के साथ खड़े रहने की बात कही है. कांग्रेस द्वारा इसी सप्ताह उम्मीदवार की घोषणा किये जाने की जानकारी भी सामने आयी है. ऐसे में यदि एमएलसी श्री राय मजबूती के साथ चुनाव मैदान में डटे रहते हैं, तो यह मुकबला त्रिकोणीय हो सकता है. महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के वोटों का समीकरण भी इं राय के चुनावी मैदान में आने के बाद पूरी तरह बदल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें