9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : शराबकांड का मुख्य सरगना मंटू सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra News : शनिवार की देर रात पुलिस ने मशरक थाना क्षेत्र के बली बिष्णुपुरा निवासी मंटू सिंह को गिरफ्तार किया.

छपरा/मशरक.

सारण में जहरीली शराब कांड के मुख्य सरगना मंटू सिंह उर्फ सिकंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस शराब माफियाओं के नेटवर्क तक पहुंचाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. विदित हो कि शनिवार की देर रात पुलिस ने मशरक थाना क्षेत्र के बली बिष्णुपुरा निवासी मंटू सिंह को गिरफ्तार किया. पूर्व में पुलिस ने इस मामले में जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर ही मंटू की गिरफ्तारी की गयी है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सारण में संदिग्ध रूप से लोगों की जान जाने और कई लोगों के बीमार होने के बाद यह अंदेशा जताया जा रहा था कि मशरक व आसपास के क्षेत्र के ही किसी सप्लायर ने लोगों को मिलावटी शराब बेची है. इसके बाद मशरक थाना में दर्ज प्राथमिक के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं शेष अभियुक्तों ने कार्रवाई के डर से सीधे न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. अब पुलिस उन सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सरगना मंटू ने ही स्थानीय स्तर पर मिलावटी शराब तैयार कर आसपास के गांव में लोगों को उपलब्ध करायी है. कई छोटे सप्लायर मंटू से ही शराब खरीदते थे और छोटे-छोटे जगह पर गुप्त तरीके से उसका कारोबार चलता था. मंटू पर पहले भी मशरक व भगवानपुर थाना क्षेत्र में शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज हैं.

भगवानपुर से कंट्रोल करता था अपना नेटवर्क

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य सरगना मंटू सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बेलासपुर के पास से ही शराब कारोबार का धंधा चला रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंटू की बेलासपुर के पास एक चिमनी भी है. जिसकी आड़ में ही वह अवैध शराब का कारोबार सालों से करता है. पूर्व में भी इस पर मामले दर्ज हैं. अब पुलिस पूरे गिरोह की तलाश में जुट गयी है. मंटू से भी कड़ी पूछताछ की गयी है. पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. यह बात सामने भी आयी है कि मंटू शराब सप्लाइ के लिए होम डिलीवरी का नेटवर्क भी चल रहा था. इसके साथ 50 से भी अधिक युवक काम करते हैं. जो लोगों के घरों तक शराब की होम डिलीवरी करते हैं. अब पुलिस इस नेटवर्क में जुड़े दूसरे लोगों को भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसके लिए एक विशेष एसआइटी का भी गठन किया गया है.

आठ नामजद अभियुक्त हिरासत में : एसपी

एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मशरक थानान्तर्गत नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुए घटना में सभी आठ नामजद अभियुक्त न्यायिक हिरासत में लिए गये हैं. मशरक थानान्तर्गत सीमावर्ती इलाकों में 16 अक्टूबर से लोगों की मौत व बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हुआ. कथित नशीले पेय पदार्थ के सेवन से सात व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी एवं कई व्यक्ति बीमार हो गये थे. इस सम्बन्ध में मशरक थाना कांड संख्या 578/24 दर्ज कर आसूचना संकलन कर संलिप्तों की गिरफ्तारी, शराब बरामदगी करने एवं शराब के आवाजाही पर रोक लगाने के लिए द्विस्तरीय विशेष अनुसन्धान टीम का गठन किया गया था. गठित एसआइटी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों व एक अभियुक्त को सीवान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया. शनिवार को इस कांड का मुख्य सरगना मंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है साथ हीं पुलिस दबिश के कारण इस कांड में संलिप्त तीन अन्य अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. इन तीनों अभियुक्तों को कांड के अनुसन्धान एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु रिमांड पर लिया जायेगा. आत्मसमर्पण करने वाले अभियुक्तों में मशरक ब्राहिमपुर के मोतीलाल राय, बली विष्णुपुरा के छोटू मांझी, पिता-शिव रतन मांझी, ब्राहिमपुर के रविन्द्र साह शामिल हैं. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त सीवान के भगवानपुर हाट के रजनीकांत, मशरक विष्णुपुरा के रुदल पासवान, कौशल्या देवी, नीतू सिंह, व मंटू सिंह उर्फ सिकंदर सिंह शामिल हैं. नीतू मंटू की पत्नी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें