14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिविलगंज के प्रमुख घाटों पर गंदगी व कचरे का अंबार

कचरे का अंबार नगर पंचायत रिविलगंज के साफ-सफाई व्यवस्था पोल खोल रहा है. दूसरी ओर सरयू घाट पर बाढ़ आने के कारण नदी किनारे दलदल कीचड़ में तब्दील हो गया है

रिविलगंज . नगर पंचायत के प्रमुख महर्षि गौतम ऋषि सरयू घाट, गोदना रविदास घाट, गोपालदास मठिया घट, रिविलगंज बाजार घाट, बकरिया बाबा घाट समेत अन्य घंटों पर गंदे पानी का बहाव व कचरे का अंबार लगा है. यहां सरयू नदी करीब ढाई से तीन किलोमीटर की दूरी पर चली गयी है, जिसके कारण छठव्रतियों को इस बार काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. महर्षि गौतम ऋषि घाट, गोदना रविदास घाट, रिविलगंज बाजार घाट, सीढ़ी घाट, बकरिया घाट, शमसुद्दीनपुर घाट जाने के रास्ते में छठ व्रतियों को गंदे पानी व कीचड़ से होकर गुजरना पड़ेगा.

कचरे का अंबार नगर पंचायत रिविलगंज के साफ-सफाई व्यवस्था पोल खोल रहा है. दूसरी ओर सरयू घाट पर बाढ़ आने के कारण नदी किनारे दलदल कीचड़ में तब्दील हो गया है. सरयू घाट पर पहुंचने के रास्ते में कई जगहों पर घुटने तक पानी को पार करना पड़ेगा, जिससे छठव्रतियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. सेमरिया स्थित श्रीनाथ बाबा घाट और जहाज घाट पर पानी नजदीक है, लेकिन वहां भी नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई नहीं कराने के कारण स्थिति दयनीय बनी हुई है. श्रद्धालु लीलावती देवी, सुनीता देवी, दिनेश कुमार पंकज, गोलू सिंह, परमात्मा सिंह आदि ने बताया कि सरयू नदी घाट पर हमेशा स्नान करने जाते है पर सरयू नदी के रास्ते मे कीचड़ व गंदगी इतनी है कि छठव्रतियों को घाट पर जाना मुश्किल है.

लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़

लोक आस्था के पर्व छठ में रिविलगंज के अलग-अलग घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. रिविलगंज के कई घाट ऐतिहासिक हैं. जहां रिविलगंज के अलावे आसपास के कई गांव तथा जिले के कई प्रमुख प्रखंडों से भी श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पहुंचते हैं. इसके बावजूद अभी तक नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण नहीं करने से श्रद्धालु काफी चिंतित हैं.

क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

जल्द ही सभी घाटों के मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. जहां भी गंदगी व कीचड़ है, वहां बालू भरकर उसे दुरुस्त किया जायेगा. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.

डॉ किशोर कुणाल, इओ, नपं, रिविलगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें