20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉल्वर गैंग के मुख्य सरगना का करीबी तरैया से गिरफ्तार

सारण पुलिस ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में संलिप्त सॉल्वर गैंग के मुख्य सरगना उदय ओझा के एक करीबी व गैंग में सक्रिय सदस्य को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है

छपरा. सारण पुलिस ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में संलिप्त सॉल्वर गैंग के मुख्य सरगना उदय ओझा के एक करीबी व गैंग में सक्रिय सदस्य को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सॉल्वर गैंग के विरुद्ध बीते कई दिनों से लगातार कार्रवाई हो रही है. पूर्व में इस गैंग के पांच से अधिक सदस्यों को पकड़ा भी गया है. भगवान बाजार थाना की पुलिस लगातार आसपास के इलाकों में छापेमारी भी कर रही है. पूरे जिले में भी इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में 27 अगस्त को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य सरगना उदय ओझा के करीबी विक्की कुमार सिंह उर्फ रंजन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गैंग मेंबर तरैया के सरेया करने वाला है. वहीं छापेमारी के क्रम में इसके घर से परीक्षा में सेटिंग कराने के लिए रखे गये कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, ब्लैंक चेक, नोटबुक, बुकलेट, परीक्षार्थियों के रोल नंबर व रुपयों के लेनदेन का हिसाब किताब का आंकड़ा भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया गया कि इसके पास से वनप्लस मोबाइल, पांच बैंकों का कुल सात चेक, इस स्टांप पेपर, एक हजार का स्टांप पेपर व दो नोटबुक भी मिले हैं. इससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. विदित हो कि इसके पूर्व भगवान बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने पहले चरण के सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ही सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. वहीं उसके कुछ दिन बाद ही नगरा से भी तीन सदस्य गिरफ्तार किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें