Loading election data...

चालक की ततपरता से बची महेंद्रनाथ हॉल्ट पर श्रद्धालुओं की जान

एकमा. छपरा-सीवान रेलखंड के महेंद्रनाथ हॉल्ट पर सावन के चौथे सोमवारी के मौके पर लिच्छवी एक्सप्रेस के चालक की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. सारण के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा महेंद्रनाथ के दर्शन को पड़ोसी राज्य यूपी के विभिन्न कस्बों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रेलमार्ग से यहां पहुंचते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:50 PM

एकमा. छपरा-सीवान रेलखंड के महेंद्रनाथ हॉल्ट पर सावन के चौथे सोमवारी के मौके पर लिच्छवी एक्सप्रेस के चालक की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. सारण के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा महेंद्रनाथ के दर्शन को पड़ोसी राज्य यूपी के विभिन्न कस्बों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रेलमार्ग से यहां पहुंचते हैं और यहीं से बाबा महेंद्रनाथ मंदिर को सड़क मार्ग से जाने के लिए जीप व टेंपो आदि वाहन पकड़ते हैं. इसी क्रम में सोमवार की सुबह हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु जीप व टेंपो पकड़ने की जल्दबाजी में ट्रैक पार कर रहे थे, तभी लिच्छवी एक्सप्रेस का आगमन हो जाता है. हालांकि लिच्छवी एक्सप्रेस के चालक ने तत्परता दिखाते दो सौ गज दूर हीं गाड़ी धीमी कर ली, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. विधि-व्यवस्था तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी इस हॉल्ट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने एक भी पुलिस बल की तैनाती नहीं की है, जबकि सावन मास के प्रत्येक सोमवार के अलावे प्रत्येक माह की शिवरात्री को यहां हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालु पधारते हैं, जिससे आये दिन किसी न किसी घटना को लेकर अफरातफरी मची रहती है. विदित हो कि पिछले सोमवारी को भी यहां लिच्छवी एक्सप्रेस के चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी थी. वहीं, सुबह 6:55 और शाम 5:20 के बीच पश्चिम दिशा यथा सीवान-भटनी के तरफ जाने के लिए रेलवे द्वारा गाड़ी नहीं देने के कारण श्रद्धालुओं को दस घंटे प्लेटफार्म पर बीताने पड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version