बंद पड़े 23 राजकीय नलकूपों को एक सप्ताह में करें चालू : डीडीसी

डीडीसी प्रियंका रानी ने शनिवार को विकास भवन के सभागार में लघु जल संसाधन विभाग की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:10 PM
an image

छपरा. डीडीसी प्रियंका रानी ने शनिवार को विकास भवन के सभागार में लघु जल संसाधन विभाग की समीक्षा की. उन्होंने सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में दिये गये निदेशों के डेवलपमेंट और अनुपालन की जानकारी ली. अभी तक कुल 23 राजकीय नलकूपों के शुरू नहीं होने को उन्होंने गंभीरता से लिया. बाह्य विद्युतीकरण नहीं होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के विद्युत कार्यपालक अभियंता को अविलंब कनेक्शन उपलब्ध कराने का निदेश दिया. साथ ही कहा कि किसी भी सूरत में नलकूप चालू कर उसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराये. डीडीसी ने नलकूपों की मरम्मति के लिए प्रथम व द्वितीय किस्त के रूप में ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित राशि के विरुद्ध लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने वाले संबंधित मुखिया एवं पंचायत सचिव को नोटिस निर्गत करने का निदेश दिया. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, लघु सिंचाई प्रमंडल छपरा के कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी एवं सहायक अभियंता पश्चिमी समेत लघु सिंचाई के सभी सहायक व कनीय अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version