हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की गयी जान

स्थानीय थाना क्षेत्र के छपरा-सतरघाट एसएच 90 स्थित लौंवा पुल के पास हाइवा की चपेट में आने से चहपुरा-सढ़वारा गांव के त्रिलोकी प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार की मौत हो गयी. वहीं, साइकिल सवार उसी गांव का एक अन्य किशोर वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र अंकित कुमार का इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:48 PM

इसुआपुर (सारण). स्थानीय थाना क्षेत्र के छपरा-सतरघाट एसएच 90 स्थित लौंवा पुल के पास हाइवा की चपेट में आने से चहपुरा-सढ़वारा गांव के त्रिलोकी प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार की मौत हो गयी. वहीं, साइकिल सवार उसी गांव का एक अन्य किशोर वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र अंकित कुमार का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर संध्या दोनों साथी साइकिल से इसुआपुर बाजार की तरफ जा रहे थे. इसी बीच लौंवा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आ गये, जिससे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. इसके बाद सरकारी एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया. वहां से दोनों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने रोहन कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी अंकित कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सड़क दुर्घटना में घायल चहपुरा-सढ़वारा गांव के रोहन कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गांव पहुंचा कोहराम मच गया. परिजनों के रुदन-क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया. वहीं, आक्रोशित ग्रामीण युवक के शव को लेकर गांव के ही देवी स्थान परिसर में लगे राय राज कंस्ट्रक्शन यूनिट के परिसर में ले गये तथा हंगामा किया. लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कल शनिवार की देर संध्या में भी दोनों साइकिल सवार युवक व किशोर को भी इसी सड़क निर्माण कंपनी के एक हाइवा ने ठोकर मार दी है, जिसका पीछा ग्रामीणों द्वारा किया गया. इस दौरान तेज गति से भागते हुए बी01जी के 5934 नंबर के हाइवा को राय राज कंस्ट्रक्शन कंपनी के परिसर में घुसाकर अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर फरार हो गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने परिसर का घेराव कर दिया तथा मुआवजे की मांग करने लगे. इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी मशरक अमरनाथ, अंचल पुलिस निरीक्षक अशोक सिंह, इसुआपुर थानाध्यक्ष कमल राम, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, मशरक थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. वहीं, स्थानीय पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, पूर्व जिला पार्षद गीता सागर राम, अजय पटेल, डॉ केएन यादव, बबलू श्रीवास्तव, नन्हकू राय व अन्य लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा-बूझाकर शांत कराया. वहीं, मृतक के शव का अंतिम संस्कार कराया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले हाइवा को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version