डोरीगंज/छपरा. छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच 19 के झंगा चौक पर आज सुबह एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप वाहन ने 30 वर्षीय एक युवक की जान ले ली. मृतक की पहचान चिरांद गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है.
नीरज सुबह वीर कुंवर सिंह सेतु की ओर घूमने निकला था, जिस हादसे में युवक की जान चली गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप वैन इतनी तेज रफ्तार में था कि नीरज को बचने का मौका भी नहीं मिला. जिस हादसे के बाद घायल नीरज को पहले छपरा सदर अस्पताल और फिर पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने एनएच 19 पर सड़क जाम कर दी. इस जाम में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी फंस गए. आक्रोशित लोगों ने मंत्री को घेरकर झंगा चौक पर गोलंबर बनाने की मांग की.मंत्री सुनील कुमार ने तत्काल एनएचआइ और जिला प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर बात कर गोलंबर बनाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया.
आपसी विवाद को लेकर मारपीट में नौ लोग घायल
एकमा/दाउदपुर. एकमा पुलिस अंचल के दाउदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी- डंडे व ईंट-पत्थर से हुई मारपीट में तीन महिलाएं समेत नौ लोग घायल हो गये है. बताया जाता है कि मारपीट के दौरान हल्ला होने पर आसपास के लोगों पहुंचकर बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया. गांव के लोगों ने बताया कि मारपीट में धीरज मांझी, चंदन राम, प्रदीप कुमार राम, गणेश राम, अम्बिका देवी, कहावत देवी, धमया कुमारी समेत नौ लोग घायल हो गये है. बताया जाता है कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया.
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आयुष्मान कुमार के द्वारा गंभीर रूप से घायल धीरज कुमार मांझी और गणेश राम को बेहतर जांच व चिकित्सा के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जहां उनका उपचार चल रहा है. इस संबंध में घायलों के द्वारा दाउदपुर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में अबतक किसी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है