गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र के एक युवक की मंगलवार को गोपालगंज में पिकअप पलटने से मौत हो गयी. मृतक 28 वर्षीय अमित कुमार राय गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी जलेश्वर राय का पुत्र था. वह पिकअप पर सवार होकर अपने मामा के बेटे गिरिराज राय के बेटे रविन्द्र राय के साथ छपरा से यूपी के कुशीनगर सामान लोड करने जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने पिकअप में जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि धक्के से पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी और अमित की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका ममेरा भाई रवींद्र राय जख्मी हो गया. अमित की मौत के बाद पत्नी बबिता देवी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. वह बार बार यही कह रही थी की उसके तीन छोटे छोटे बच्चों की परवरिश कैसे होगी.
बीमारी से हुई सीआरपीएफ जवान की मौत, पसरा मातम
सोनपुर. प्रखंड के डुमरी बुजुर्ग निवासी सीआरपीएफ जवान आलोक कुमार सिंह की मौत पटना के मेदांता अस्पताल में हो गयी. वह लिवर रोग से ग्रसित थे. मंगलवार की सुबह पटना से डुमरी बुजुर्ग जवान का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा. सीआरपीएफ के डीआइजी अच्युतानंद ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित की. आलोक पिछले 10 दिनों से पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. आलोक के पिता दयानंद सिंह की भी वर्ष 2011 में झारखंड के लोहरदगा में उग्रवादी के बम विस्फोट का शिकार हो वीरगति प्राप्त किये थे. मंगलवार की सुबह पटना से सीआरपीएफ के डीआइजी सैनिक बल के साथ डुमरी बुजुर्ग पहुंचकर पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने के बाद जवान को सलामी दी. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजन को सांत्वना देते हुए विभाग की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने भी डीआइजी से बात कर विभागीय स्तर पर मदद की बात कही. गांव के दक्षिण भाग स्थित गंगा मही नदी घाट पर बिहटा से इंस्पेक्टर विजय कुमार पांडेय ने जवान के साथ पहुंचकर सबसे पहले पार्थिव शरीर पर रखे गए तिरंगा को चार साथियों के साथ मिलकर झंडा को उतारने के बाद आलोक के चाचा उदय कुमार सिंह को सुपुर्द किया.इसके बाद जवान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी. इस दौरान गंगा घाट पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं आसपास से कई गांव के समाजसेवी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है