Chhapra News : सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Chhapra News : सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान हुई मौत की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण गांव निवासी भगवान साह के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 10:18 PM

अमनौर. सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान हुई मौत की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण गांव निवासी भगवान साह के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार बताया जाता है. ज्ञात हो कि पिछले एक जनवरी को संध्या में बाइक से भेल्दी की तरफ से अपने घर आ रहा था कि अमनौर थाना के पास गाड़ी की संतुलन बिगड़ गयी और वह सड़क किनारे एक दिवार से टकरा गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों व पुलिस के प्रयास से उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था. जहां उसका उपचार चल रहा था. इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. इधर मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. पिता भगवान साह, भाई मंटू साह सहित पूरा परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं उसे देखने के लिए आसपास के लोग इकट्ठे हो गये. मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था.

सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल, एक रेफर

इसुआपुर.

थाना क्षेत्र के छपरा 70 घाट मुख्य सड़क स्थित आतानगर तीन मुहानी पर आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार अनियंत्रित हो गिर कर घायल हो गये. घायल व्यक्ति पानापुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव के लक्ष्मण राय का पुत्र धुरेंद्र राय तथा दूसरा इसुआपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के स्वर्गीय सुखलाल राम का शिक्षक पुत्र कृष्ण कुमार राम बताये जाते हैं. घायलावस्था में स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धुरेंद्र राय को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. वहीं कृष्ण कुमार राम का इलाज सीएचसी इसुआपुर में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version