11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : गोली मारकर कपड़ा व्यापारी से दो लाख की लूट

Chhapra News : जिले के एकमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान कपड़ा व्यवसायी को गोली मारकर दो लाख लूट लिये. घटना एकमा- सहाजितपुर सड़क पर एकमा व परसागढ़ के मध्य स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर रात्रि की है.

एकमा. जिले के एकमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान कपड़ा व्यवसायी को गोली मारकर दो लाख लूट लिये. घटना एकमा- सहाजितपुर सड़क पर एकमा व परसागढ़ के मध्य स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर रात्रि की है. बताया जा रहा है कि परसागढ़ बाजार निवासी श्याम किशोर रस्तोगी व्यवसाय के सिलसिले में वसूली कर स्कॉर्पियो गाड़ी से परसा जा रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोका और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में श्याम किशोर रस्तोगी के बांए हाथ में गोली लग गयी. जिससे वह जख्मी हो गये. तभी अपराधियों ने उनके हाथ से कैश वाला बैग छीन लिया, जिसमें दो लाख रुपये रखे हुए थे. इसके अलावा ड्राइवर का मोबाइल फोन लूट कर मौके से हुस्सेपुर गांव की तरफ बाइक सवार तीनों अपराधी फरार हो गए. वहीं इस पुरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी. वारदात के बाद आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से उपचार के लिए तत्काल एकमा स्थित पटना नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां ऑपरेशन करके व्यवसायी की बांह से गोली को बाहर निकाला गया. गोली लगने से घायल व लूट के शिकार कपड़ा व्यवसायी की पहचान परसागढ़ बाजार निवासी श्याम किशोर रस्तोगी (39) पुत्र उमाशंकर रस्तोगी के रुप में की गयी है.इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 7:30 बजे वह व्यापारियों से बकाया राशि की वसूली कर एकमा बाजार की तरफ से परसागढ़ अपनी स्कॉर्पियो से ड्राइवर देवढ़िया गांव निवासी विपिन यादव के साथ लौट रहे थे. तभी परसागढ़ सड़क पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी के आगे एक हल्की चौपहिया वाहन के आ जाने से गाड़ी की गति धीमी करनी पड़ी. इस बीच उनकी गाड़ी का एकमा की तरफ से पिछा करते हुए एक बाइक पर सवार तीन अपराधी उनकी गाड़ी के पास आकर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. पीड़ित के अनुसार दो गोलियां गाड़ी को छेद कर अंदर चली गयी. जबकि सीने की तरफ आ रही एक गोली को रोकने के प्रयास में हाथ ऊपर करने पर बाएं हाथ में लग कर फंस गयी. जिसके चलते वह जख्मी व लूट का शिकार हो गया. इस बीच पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने निजी अस्पताल पहुंचकर घायल व्यवसायी का बयान लिए. मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट की रकम की बरामदगी के लिए जांच-पड़ताल व छापेमारी में थानाध्यक्ष उदय कुमार पुलिस टीम के साथ जुट गए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि घटना का उद्वेदन शीघ्र कर लिया जायेगा.

एकमा विधायक सहित भाजपा नेता पहुंचे निजी अस्पताल

इस बीच एकमा स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती पीड़ित व्यवसायी के साथ हुई लूट की वारदात व घायल की स्थिति की जानकारी लेने एकमा विधायक श्रीकांत यादव, सुभाष यादव, अवधेश यादव, जितेन्द्र यादव, उमा यादव, जगमोहन प्रसाद, आजाद प्रसाद, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्रनाथ सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद भोला, योगेश तिवारी, बजरंग दल के एकमा प्रखंड संयोजक अरविंद कुमार सिंह, जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह आदि के अलावा अन्य त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि व व्यवसायी भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. रविवार को निजी अस्पताल से घायल व्यवसायी डिस्चार्ज होकर अपने घर पर पहुंच गये. पीड़ित व्यवसायी के परसागढ़ आवास पर रविवार को पूर्व विधायक मनोरंजन कुमार सिंह धूमल भी अपने समर्थन के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायल व्यवसायी से उसके स्वास्थ्य एवं लूट की वारदात के बारे में जानकारी प्राप्त की.एक सेक्शन पुलिस बल की पुनः तैनाती की मांग

परसागढ़ बाजार व्यावसायिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है. कपड़े व बर्तन आदि के थोक व्यवसाय काफी बड़े स्तर पर इस बाजार में होता रहता है. बावजूद इसके व्यापारियों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. क्षेत्र के व्यापारियों व भाजपा नेता अखिलेश्वर प्रसाद भोला जी व योगेश तिवारी का कहना है कि परसागढ़ मठिया के पास एक सेक्शन पहले पुलिस बल की तैनाती क्षेत्र सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर की गई थी. जो कुछ समय से हटा लिया गया है. व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उक्त पुलिस बल की तैनाती को पुनः बहाल कराए जाने की आवश्यकता महसूस करते हुए मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें