12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : गोली मारकर युवक की हत्या रेलवे ट्रैक के पास मिला शव

Chhapra News : एकमा रेलवे ट्रैक के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक के पीठ पर गोली के जख्म के निशान मिले है. जिससे ये आशंका जतायी जा रही है कि गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी है.

छपरा. एकमा रेलवे ट्रैक के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक के पीठ पर गोली के जख्म के निशान मिले है. जिससे ये आशंका जतायी जा रही है कि गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी है. मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव का रत्नेश्वर सिंह उर्फ तूफानी सिंह का पुत्र रजीत सिंह बताया जाता है. जो सोमवार के शाम से लापता था. शव की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर हुसैन व आरपीएफ ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. वहीं पुलिस ने मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड प्राप्त कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच

एकमा रेलवे स्टेशन के समीप से शव बरामद करने के बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. ट्रैक के समीप से बरामद शव से ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा कहीं अन्य जगह से हत्या कर ट्रैक पर फेंका गया है ताकि ट्रेन से कटकर मौत होने की बात कहीं जाये. लेकिन ट्रैक से ट्रेन गुजरने से पहले ही पुलिस ने शव बरामद कर लिया. जिसके बाद पुलिस अब यह पता लग रही है कि कहीं और से हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका तो नहीं गया है. पुलिस के जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया था गांव

इस संदर्भ में पोस्मार्टम के क्रम मे परिजनों ने बताया कि मृतक हैदराबाद में रहकर वेल्डिंग का काम करता है और बीते माह बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव आया था. हत्या के पूर्व वह घर से अकेले ही गया था. शाम के पांच बजे तक परिजनों से उसकी बात भी हुई थी. लेकिन उसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया और उसका मोबाइल भी बंद हो गया था. काफी खोजबिन करने के बाद देर शाम जब इसकी सूचना मिली तो परिवार वालों में कोहराम मच गया. हालांकि इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मृतक की किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी. पुलिस मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल्स के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें