Chhapra News : डोरीगंज में घर में सो रहे युवक की खिड़की से गोली मारकर हत्या
Chhapra News : डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में गुरुवार की रात घर के कमरे में सोये अवस्था में 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
छपरा/डोरीगंज. डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में गुरुवार की रात घर के कमरे में सोये अवस्था में 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्वर्गीय वकील राय का पुत्र संजीत कुमार यादव बताया जाता है.
वहीं इस संदर्भ में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के क्रम में परिजनों ने बताया कि मृतक गांव के निजी स्कूल में शिक्षक था. वह संगीत से भी जुड़ा हुआ था. गुरुवार की रात वह घर के कमरे में सोया था. रात में ही घर के खिड़की के पास से आकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. परिजनों को इस वारदात की जानकारी तब हुई. जब अहले सुबह ट्यूशन पढ़ने आये कुछ बच्चों ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर बच्चों ने परिजनों को बुलाया और जब परिजन खिड़की के रास्ते अंदर झांके, तो नजारा देख सबके होश उड़ गये. युवक बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा था.घटनास्थल से एक खोखा किया गया बरामद
घटना की सूचना मिलते ही डोरीगंज पुलिस हरकत में आयी. मौके पर सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह और एफएसएल की टीम पहुंच. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच जारी है. वहीं इस मामले में परिजनों का कहना है कि हत्या किसी जानने वालो के द्वारा ही की गयी है. जिसे यह सब पता था कि गाय के बथान को पार कर खिड़की है और उसी के पास कमरे में वह सोया हुआ है. इसके बाद अपराधी ने बड़े ही चालाकी के साथ युवक की हत्या के घटना को अंजाम दिया है.
युवक के सिर में मिली पिस्टल की गोली
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए एक बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें डॉ संतोष कुमार, डॉ सुब्रत कुमार तथा डॉ अश्विनी कुमार के द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. बोर्ड को सिर में पिस्टल की गोली मिली है. पोस्टमार्टम के क्रम में डोरीगंज के तमाम पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि संजीत एक बेहद सरल स्वभाव का युवक था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मन में यह बार बार सवाल कौंध रहा था कि आखिर किसने और क्यों इस युवक की हत्या की. क्या यह कोई निजी रंजिश थी या इसके पीछे कोई और बड़ी साजिश छिपी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है