23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने गड़ासी से काटी पत्नी की गर्दन और बगल में सो गया चैन की नींद

सारण जिला अंतर्गत गड़खा थाना क्षेत्र के फेरूसा गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला पर वार करके हत्या कर दी. मृतका हरिलाल मांझी की पत्नी 35 वर्षीय सावित्री देवी हैं

सारण जिला अंतर्गत गड़खा थाना क्षेत्र के फेरूसा गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला पर वार करके हत्या कर दी. मृतका हरिलाल मांझी की पत्नी 35 वर्षीय सावित्री देवी हैं. बताया जाता है की गुरुवार की रात्रि सावित्री सहित उसके सभी बच्चे खाना खाकर सो गये थे. शुक्रवार की सुबह उसके बच्चे नींद से जागे और अपनी मां के कमरे में गये तो देखा की उनकी मां खून से लथपथ मृत पड़ी हुई हैं और पिता सोय हुए है. इस घटना को देख बच्चे रोने चिल्लाने लगे. जिसपर ग्रामीण इकठ्ठे हो गये और कमरे में जाकर देखा तो खून से लथपथ महिला पड़ी हुई है और गला कटा हुआ है. उसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. जिस पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के पति को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. ग्रामीणों का कहना है की गड़ासी से महिला के गर्दन पर वार किया गया है. जिससे महिला का गर्दन कट गया और उसकी मौत हो गयी. हत्या के कारण का पता अभी तक नही चल सका है. थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया की इस घटना के बाद मृतका के पति हरिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिस हथियार से महिला के गर्दन पर वार किया गया है. वह हथियार भी बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. वहीं इस घटना के संबंध में मृतका के किसी भी परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. हत्या के बारे में पता चलने के बाद इसमें कौन-कौन शामिल है उनपे कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चा : ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की चार पुत्री है. इसका पति मजदूरी करता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस घटना को लेकर गांव मे चर्चा विषय बना हुआ है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण दोनों में किसी बात को लेकर कहां सुनी हुई होगी. साथ ही वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मृतका का पति शराब पीता था. शराब के नशे में ही इसने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें