21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी से आम की फसल को हुआ नुकसान

दिघवारा : प्रखंड अधीन क्षेत्रों में बुधवार की सुबह तेज आंधी से आम की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं तेज हवा ने आम के टिकोले को बर्बाद कर दिया, जिससे किसानों में निराशा व्याप्त है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह लगभग चार बजे मौसम ने अचानक मिजाज बदला और तेज हवा का बहाव […]

दिघवारा : प्रखंड अधीन क्षेत्रों में बुधवार की सुबह तेज आंधी से आम की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं तेज हवा ने आम के टिकोले को बर्बाद कर दिया, जिससे किसानों में निराशा व्याप्त है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह लगभग चार बजे मौसम ने अचानक मिजाज बदला और तेज हवा का बहाव शुरू हुआ. आंधी की शक्ल में उत्पन्न इस हवा के रुख को देखते हुए किसान काफी चिंतित हुए और आंधी ने आम की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाया. पेड़ों पर लगे अधिकांश टिकोले हवा के तेज बहाव को सह नहीं सके, जिससे आम के टिकोले का ढेर देखने को मिला. अचानक उत्पन्न आंधी से किसानों के चेहरे पर काफी मायूसी देखी गयी. मां अंबिका हाइस्कूल के उत्तर आम के बगीचे में जगह-जगह टिकोले पड़े नजर आये तो वहीं हराजी, झौवा, रामपुरआमी, शीतलपुर, बरुआ, त्रिलोकचक कुरैया, बस्तीजलाल व अकिलपुर पंचायतों समेत नगर पंचायत के जयगोविंद उच्च विद्यालय के आस-पास लगे आम के पेड़ पर लगे टिकोले भी भारी मात्रा में बर्बाद हुए.

उधर बुधवार की सुबह ही तेज हवा के बीच थोड़ी बूंदा-बांदी भी हुई जिसे देखते ही गेहूं के उत्पादन से जुड़े किसानों के होश उड़ गये थे. कई जगहों पर किसान आनन-फानन में गेहूं की कटाई करते नजर आये तो कहीं खेतों में काट कर रखे गये बोझों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में किसान व उनके परिजनों को व्यस्त देखा गया. बारिश की बूंदे तेज नहीं हो सकी जिससे किसानों ने राहत की सांस ली. दिनभर किसान गेहूं की कटाई व बोझे को सुरक्षित स्थानों पर भेजने में व्यस्त देखे गये. कई जगहों पर किसानों ने थ्रेसिंग का काम में भी सपरिवार मशगूल देखा गया. बताया जाता है कि अभी भी प्रखंड अधीन क्षेत्रों में बहुत जगहों पर गेहूं की कटाई व थ्रेसिंग का काम बाकी है. ऐसी स्थिति में अगर एक दो दिनों में तेज बारिश होती है तो किसानों को काफी नुकसान होगा. सारण के परसा में सबसे ज्यादा 11.6 एमएम हुई बारिश15 अप्रैल के अहले सुबह से जिले के एक दर्जन प्रखंडों में हल्की हवाओं के बीच औसत 3.2 एमएम बारिश हुई. जिला आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश 11.6 एमएम बारिश परसा प्रखंड में हुई. वहीं मकेर प्रखंड में 11.2, जलालपुर में 6.8, बनियापुर में 4.2, नगरा में 7.2, तरैया में 6.4, अमनौर में 2.4, छपरा में 2.8, गड़खा में 2.4 एमएम बारिश हुई. वहीं दरियापुर, दिघवारा, इसुआपुर, मांझी, मशरक, पानापुर, रिविलगंज, सोनपुर, में बारिश नहीं होने की सूचना है. वहीं इस बारिश से किसानों को खास क्षति नहीं होने की बात आपदा प्रबंधन विभाग बता रहा है. परंतु, संभावित बारिश को लेकर किसानों में परेशानी देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें