Chhapra News : मांझी-रिवीलगंज बाइपास निर्माण में आयी तेजी
Chhapra News : रिवीलगंज नगर पंचायत का लुक बदलने वाला है और इसमें मदद करेगा निर्माणधीन दो-दो बाइपास. एक मांझी-रिवीलगंज तो दूसरा रिवीलगंज- बिशनपुरा बाइपास. यदि यह दोनों सड़क बन जाती हैं तो रिवीलगंज नगर पंचायत और प्रखंड का विकास काफी तेजी से हो जाएगा और इसका क्षेत्र विस्तार भी हो जायेगा.
छपरा. रिवीलगंज नगर पंचायत का लुक बदलने वाला है और इसमें मदद करेगा निर्माणधीन दो-दो बाइपास. एक मांझी-रिवीलगंज तो दूसरा रिवीलगंज- बिशनपुरा बाइपास. यदि यह दोनों सड़क बन जाती हैं तो रिवीलगंज नगर पंचायत और प्रखंड का विकास काफी तेजी से हो जाएगा और इसका क्षेत्र विस्तार भी हो जायेगा. लोगों को जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है. नगरवासियों को इसके लिए बस डेढ़ साल और इंतजार करना होगा इसके बाद उन्हें फोरलेन बाइपास की सुविधा मिल जाएगी. इससे शहर के लोगों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही यूपी बिहार को जोड़ने वाले इस सड़क पर फर्राटे से गाड़ियां दौड़ सकेंगे और यूपी बिहार की दूरी सिमट जाएगी. जो लोग रिवीलगंज को छोटा नगर पंचायत मानकर चल रहे थे अब उन्हें आने वाले दिन में नगर परिषद के रूप में भी देखने का. अवसर प्राप्त हो सकता है, क्योंकि दोनों बाइपास सड़कों की वजह से नगर पंचायत का तेजी से विकास होगा और वार्डों की संख्या भी बढ़ेगी.
वर्तमान में क्या है स्थिति
हाल में जिलाधिकारी की हुई बैठक और भू-अर्जन विभाग केअधिकारियों के अनुसार मांझी के मझनपुरा गांव से लेकर रिवील गंज के पचपटरा गांव तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. इसकी लंबाई 7.100 किलोमीटर है. यह सात किलोमीटर सड़क 14 से अधिक गांव से होकर गुजर रही है जिसके जमीन को अधिग्रहण भी किया गया है. अब यह प्रक्रिया अंतिम दौर में है इसके बाद कुछ औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद सीधे सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.यूपी-बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर हो जायेगी
दोनों बाइपास के बन जाने के बाद यह कहा जा रहा है कि यूपी और बिहार की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी. जो लोग लंबी दूरी तय कर बिहार आते थे अब सीधे मांझी और रिवीलगंज क्रॉस करके पटना की ओर प्रस्थान कर सकेंगे. इस सड़क के बनने के साथ ही यूपी बिहार की दूरी सिमट जाएगी यानी कुछ किलोमीटर का फासला रह जाएगा. स्थानीय लोगों के अनुसार पहले उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर मांझी से एन एच 19 पर आने में काफी समय लग जाता था इसके लिए रिवीलगंज नगर पंचायत के संकरी रोड से होकर छपरा में प्रवेश करना पड़ता था अब जैसे ही यह बाईपास बनकर तैयार हो जाएगा सीधे इसका कनेक्शन छपरा-पटना रोड से हो जायेगा. महज 7 किलोमीटर की दूरी में ही छपरा शहर के मुख्य सड़क पर और बायपास रोड पर यात्री पहुंच जाएंगे. इतना ही नहीं यूपी और बिहार से बस परिचालन की संख्या मे बढ़ोतरी हो जाएगी.
सड़क निर्माण योजनाओं को तेजी देने के लिए की जा रही हर सप्ताह बैठक
अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा और कहीं कोई कानूनी पेचीदगी नहीं हुई तो बायपास रोड दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा यानी लगभग डेढ़ साल के अंदर लोगों को जाम से निजात मिलने लगेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि हर साल कार्तिक मेला के दौरान नगर पंचायत रिवील गंज में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी इसके अलावा छठ पूजा के दौरान भी लोगों को काफी परेशानी होती थी कुल मिलाकर जाम से संबंधित सभी परेशानियों से लोगों को निजात मिल जाएगा. जिलाधिकारी अमन समीर लगातार सड़क निर्माण योजनाओं को तेजी देने के लिए हर सप्ताह बैठकर कर रहे हैं और प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.क्या कहते हैं अधिकारी
जिले के लोगों को एक साथ कई सड़क योजनाओं का लाभ मिलेगा. सभी पर काम चल रहा है. हर सप्ताह समीक्षा हो रही है. रिवीलगंज बाइपास पर पैनी निगाह है.अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है