Loading election data...

Chhapra News : मढ़ौरा के हवनपुरा चंवर से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद

Chhapra News : मढ़ौरा थाना के हसनपुरा धान की खेत से एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 9:42 PM

मढ़ौरा/अमनौर . मढ़ौरा थाना के हसनपुरा धान की खेत से एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद किया. मृतक का पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के मणी सिरिसियां निवासी विजेन्द्र सिंह के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को रविवार की सुबह में बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार विजेन्द्र सिंह क्षेत्र के चर्चित व्यक्ति थे और प्राय हसनपुरा क्षेत्र में घुमते देखे जाते थे. रविवार की सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने हसनपुरा गांव के पश्चिमी चंवर के घान के खेत में शव को देखा. जल्दी ही यह बात चारों तरफ फैल गयी. लोगों ने मृत व्यक्ति की पहचान परोसी गांव मणी सिरिसियां निवासी विजेन्द्र सिंह के रूप में की. घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर मढ़ौरा पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. आस पास के लोगों ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और उसे घसीट कर धान के खेत तक लाया गया था. इससे एक आशंका है कि कही दुसरे जगह पर हत्या कर शव को छुपाने के लिए धान के खेत में फेका गया है. मृतक शनिवार से गायब था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. मामले में मृतक के परिजन के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी है.

महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने युवक को दबोचा

रिविलगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सिरिसिया गांव में 25 सितंबर के देर रात्रि एक महिला की हत्या और नवयुवती को घायल करने की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. एसडीपीओ सदर छपरा प्रथम राज किशोर सिंह ने बताया कि घटना के बाद मृतका के मायके वालों और घायल युवती सायदा बानो ने मृतिका गुलसन खातून के पति छपरा नगर थाना क्षेत्र के रौजा चौक निवासी मोहम्मद हाशिम को आरोपित बनाते हुए बयान दर्ज किया था. वैज्ञानिक जांच के दौरान प्राप्त नमूनों का अध्ययन हुआ. तो घटना के एक प्रेम प्रसंग सामने खुलता हुआ दिखायी दिया. मामला पारिवारिक झगड़े के बदले प्रेम प्रसंग का निकला. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सिरसिया गांव निवासी भोला प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार है. जो गांव और आसपास के छात्रों को मैट्रिक और इंटर का ट्यूशन पढ़ाता है. इसी क्रम में सायदा से नजदीकी बढ़ी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. लेकिन कुछ कारणों से सायदा ने उससे बात चीत बंद कर दिया था. और घटना की रात वो सायदा को ही निशाने बनाने आया था. लेकिन कमरे में सायसा के साथ गुलशन खातून भी सोयी थी. उसने दीपक का विरोध किया तो उसने उसे भी चाकू गोद दिया.जिसे उसकी मौत हो गयी. एसडीपीओ सदर राज किशोर सिंह ने बताया की मामले का स्पीडी ट्रायल होगा और जल्द से जल्द सजा दिलाने की कोशिश होगी. वही रिवीलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने कहा कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version