शहर की कई प्रमुख सड़कें अब दिख रही है चकाचक
छपरा : लॉकडाउन के कारण शहर में सभी होटल व रेस्टोरेंट बंद है. इस कारण इससे रोजाना निकलने वाला कचरा भी अब सड़कों पर नजर नहीं आ रहा है, जिससे शहर की कई प्रमुख सड़कें भी अब चकाचक दिख रही हैं. शहर के बाजारों में सुबह छह से 10 के बीच और शाम चार से […]
छपरा : लॉकडाउन के कारण शहर में सभी होटल व रेस्टोरेंट बंद है. इस कारण इससे रोजाना निकलने वाला कचरा भी अब सड़कों पर नजर नहीं आ रहा है, जिससे शहर की कई प्रमुख सड़कें भी अब चकाचक दिख रही हैं. शहर के बाजारों में सुबह छह से 10 के बीच और शाम चार से छह के बीच की ज्यादातर गतिविधियां नजर आ रही हैं. सुबह और शाम के समय ही लोग अपने घरों से निकलकर जरूरी सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक जरूरी सेवाओं से जुड़ी सभी दुकानों को खुले रखने का निर्देश दिया है. इसके बाद भी ज्यादातर लोग एहतियातन सुबह के दो घंटे व शाम के दो घंटे ही खरीदारी के लिए बाहर आ रहे हैं. सारण पुलिस ने भी सड़कों व बाजारों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. वहीं गली मोहल्लों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
.
हाल के कुछ दिनों में शहर के विभिन्न मोहल्लों से लोगों के एक जगह इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. वहीं कुछ गली-मोहल्लों में बच्चों व युवाओं द्वारा क्रिकेट खेलने की सूचना भी मिली थी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अब गली मोहल्लों में भी गश्ती करनी शुरू कर दी है. थाना चौक, दारोगा राय चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक, ब्रह्मपुर, श्याम चौक आदि प्रमुख चौराहों पर सुबह नौ बजे से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी जा रही है. इनके द्वारा सभी आने-जाने वाले की जांच की जा रही है. वहीं बेवजह बाहर निकले लोगों से पुलिस उपयुक्त कारण की भी पूछताछ कर रही है. बाहर निकलने का सही कारण नहीं बताने पर लोगों को कड़ी फटकार भी लगायी जा रही है.
वीरान सड़कों पर दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे लोगएक लंबे अरसे बाद शहर से लेकर गांव तक की सड़कों को भी कुछ दिनों के लिए आराम मिल गया है. वाहनों की बोझ तले दबी शहर की सड़कें दूर-दूर तक वीरान नजर आ रही हैं. सुबह से लेकर शाम तक कहीं कोई गतिविधि नहीं है. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों का परिचालन ही हो रहा है. शहर में वाहन नहीं चलने के कारण प्रदूषण के ग्राफ में भी काफी कमी आयी है. सुबह व शाम बाजार निकलने वाले लोगों को ताजी हवा मिल रही है. वहीं वाहनों का शोर अब पूरी तरह थम गया है. शाम के छह बजते ही कार्रवाई में जुट जा रही पुलिसदुकानदारों को हर हाल में शाम छह बजे दुकानें बंद कर देने की हिदायत दी गयी है.